scorecardresearch
 

UAE: ट्रैफिक से जुड़ा ये नियम हुआ सख्त, 10 हजार से अधिक का जुर्माना, भारतीय भी जानें

UAE Road Safety Campaign: यूएई ने यातायात सुरक्षा के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. इसके तहत अगर कोई कार चालक पैदल चल रहे यात्री को सड़क पार करने के लिए रास्ता नहीं देता तो उस पर 10 हजार से अधिक का जुर्माना लगेगा. पैदल यात्री भी अगर यूएई में गलत तरीके से सड़क पार कर रहे हैं तो उन्हें भी जुर्माना देना पड़ता है.

Advertisement
X
UAE में यातायात सुरक्षा के लिए नया अभियान शुरू (Photo- Reuters)
UAE में यातायात सुरक्षा के लिए नया अभियान शुरू (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएई में पैदल यात्रियों को सड़क पार न करने देने पर जुर्माना
  • ड्राइवर को देने होंगे 10 हजार से अधिक रुपये
  • नियम तोड़ने पर पैदल यात्रियों पर भी जुर्माना

संयुक्त अरब अमीरात में सड़क पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक नया अभियान चलाया जा रहा है. यूएई के अधिकारियों ने सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने और पैदल चलने वालों को सड़क पार करते समय ड्राइवरों द्वारा प्राथमिकता देने का आग्रह करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया गया है. अगर कोई ड्राइवर पैदल यात्री को सड़क पार करने के लिए रास्ता नहीं देता है तो उस पर 500 दिरहम यानी 10 हजार से अधिक का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

Advertisement

यूएई के गृह मंत्रालय ने सड़क का इस्तेमाल करने वालों के लिए यातायात जागरुकता बढ़ाने के लिए फेडरल ट्रैफिक काउंसिल के प्रतिनिधित्व में 2022 का पहला यातायात जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस जागरूकता अभियान का नारा है-'Protecting Pedestrians And Drivers From Run Over Accidents' (पैदल चलने वालों और ड्राइवरों को कुचलने वाली दुर्घटनाओं से बचाना).

ये जागरुकता अभियान 1 फरवरी से शुरू हुआ है और 3 महीने तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य कार चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की जरूरत की याद दिलाना और सभी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पैदल यात्रियों को जेब्रा क्रॉसिंग के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है.

फेडरल ट्रैफिक काउंसिल के अध्यक्ष मुहम्मद सैफ अल जफिन ने कहा कि यह इस अभियान को राज्य स्तर पर गृह मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'इन अभियानों का उद्देश्य यातायात नियमों की प्रतिबद्धता और पालन में यातायात जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देना और लोगों के बीच इसे फैलाना है. ये अभियान सड़कों पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा की गारंटी देता है ताकि कुचलकर मरने वाली दुर्घटनाओं, चोटों और मौतों को कम  किया जा सके.'

Advertisement

यातायात अधिकारियों ने इस अभियान को लेकर कहा है कि ड्राइवरों को सहनशील होने की जरूरत है. उन्हें क्रॉसिंग, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के पास सुरक्षा को देखते हुए पैदल चलने वालों को रास्ता देना चाहिए. ड्राइवरों को यातायात के संकेतों का पालन करना चाहिए और उचित गति से ड्राइव करना चाहिए.

अधिकारियों ने बताया कि कोई ड्राइवर अगर पैदल चलने वालों को रास्ता नहीं देता है तो उस पर 10 हजार से अधिक का जुर्माना लगेगा और उसे 6 ब्लैक पॉइंट्स भी दिए जाएंगे.

लोगों को जायवॉकिंग यानी यातायात के नियमों के विरुद्ध जाकर सड़क पार करने को लेकर भी चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि पैदल यात्री क्रॉसिंग के लिए फुटब्रिज और जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें.

अबू धाबी की पुलिस ने पहले बताया था कि सड़क को यातायात के नियमों के विरुद्ध पार करना खतरनाक है और ये दुर्घटना के मुख्य कारणों में से एक है. जायवॉकिंग करने पर यूएई में 400 दिरहम यानी 8 हजार से अधिक का जुर्माना है. 

Advertisement
Advertisement