scorecardresearch
 

UAE में बाढ़ से भयावह हालात, 27 साल बाद हुई ऐसी बारिश, डूबे कई घर

सऊदी अरब अमीरात (यूएई) के पूर्वी हिस्सों में बीते बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही. दो दिनों की भारी बारिश के बाद कई पूर्वी इलाकों में बाढ़ से तबाही मची. बाढ़ से विशेष रूप से शारजाह, रास अल खैमाह और फुजैराह जैसे इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. रास अल खैमाह की कई वादियां और बांध प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
यूएई में बाढ़ से हालात खराब (Photo: Social Media)
यूएई में बाढ़ से हालात खराब (Photo: Social Media)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएई में 27 साल बाद भीषण बारिश
  • यूएई में बारिश के बाद बाढ़ से जनजीव अस्त व्यस्त

सऊदी अरब अमीरात (यूएई) के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बाढ़ की वजह से कई घर पूरी तरह से पानी में डूब गए, कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए. जगह-जगह गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं. लोगों को उनके घरों से सकुशल बाहर निकाला जा रहा है. कुल मिलाकर बाढ़ से निजी और सार्वजनिक संपत्तियों का काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement

यूएई में बीते बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही. दो दिनों की भारी बारिश के बाद कई पूर्वी इलाकों में बाढ़ से तबाही मची है.

बाढ़ से विशेष रूप से शारजाह, रास अल खैमाह और फुजैराह जैसे इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. रास अल खैमाह की कई वादियां और बांध प्रभावित हुए हैं.

स्टॉर्म सेंटर से ट्वीट किए गए नए वीडियो में कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया है. इसमें से अल बयाह वादी का वीडियो सबसे भयावह है. 

शारजाह पुलिस ने स्थानीय लोगों से देश के पूर्वी क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है. नेशनल सेंटर फॉर मीटीरियोलॉजी (एनसीएम) ने कुछ क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. एनसीएम का कहना है कि यूएई में 27 साल बाद इस तरह की भीषण बारिश हुई है.

Advertisement

शारजाह पुलिस ने लोगों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को भी कहा है. लोगों से बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूरी बनाने को कहा गया है. सेना भी मुस्तैदी से बचाव कार्यों में जुटी हुई है. प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रख दिया है. 

यूएई के कुछ इलाकों में रह-रहकर बारिश हो रही है. बचाव कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने इससे पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे मशक्कत कर रहा है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

बाढ़ प्रभावित इलाकों के निजी सेक्टर के कर्मचारियों के साथ संघीय कर्मचारियों से गुरुवार और शुक्रवार को घर से काम करने का आग्रह किया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद ने बाढ़ से विस्थापित हो चुके परिवारों के लिए होटलों में रुकने का प्रबंध करने का निर्देश दिया है.

बाढ़ से बेघर हो चुके लोगों के लिए अस्थाई तौर पर शेल्टर होम की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हाईवे पर खड़ी कारें बाढ़ के पानी मे फंसी हुई हैं. कुछ तस्वीरों में बचावकर्मी लोगों को उनके घरों से सकुशल बाहर निकालते दिख रहे हैं.

Advertisement

यूएई में बाढ़ से मची इस तबाही को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों के कर्चारियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया है. हालांकि, इससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को बाहर रखा गया है

यूएई कैबिनेट ने ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति के तत्काल गठन का निर्देश दिया ताकि भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया जा सके.

कैबिनेट ने बाढ़ से हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट पेश करने और इस स्थिति से लोगों को बचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement