scorecardresearch
 

कैमरन को 20 मौकों पर थप्पड़ मारना चाहते थे ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री और लिबरल डेमोक्रेट निक क्लेग ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. क्लेग ने एक टेलीविजन चैनल पर स्वीकार किया कि वे अपने गठबंधन सहयोगी और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को 20 मौकों पर थप्पड़ मारना चाहते थे.

Advertisement
X
Nick Clegg
Nick Clegg

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. क्लेग ने एक टेलीविजन चैनल पर स्वीकार किया कि वे अपने गठबंधन सहयोगी और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को 20 मौकों पर थप्पड़ मारना चाहते थे.

Advertisement

टीवी साक्षात्कार में क्लेग से पूछा गया था कि पिछले पांच वर्षों में कितने मौकों पर वह प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारना चाहते थे. क्लेग का जवाब था, 'हां, मैं समझता हूं कुछ मौकों पर.' साक्षात्कार में जब जोर देकर क्लेग से यह पूछा गया कि क्या यह 10 बार से ज्यादा है या 20 बार, क्लेग का जवाब था, 'ओह, यह इससे भी ज्यादा है.'

इसके अलावा निक क्लेग ने लंदन के मेयर बोरिस जानसन को 'स्टेटमैन' से ज्यादा बेवकूफ बताया.

Advertisement
Advertisement