ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. क्लेग ने एक टेलीविजन चैनल पर स्वीकार किया कि वे अपने गठबंधन सहयोगी और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को 20 मौकों पर थप्पड़ मारना चाहते थे.
टीवी साक्षात्कार में क्लेग से पूछा गया था कि पिछले पांच वर्षों में कितने मौकों पर वह प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारना चाहते थे. क्लेग का जवाब था, 'हां, मैं समझता हूं कुछ मौकों पर.' साक्षात्कार में जब जोर देकर क्लेग से यह पूछा गया कि क्या यह 10 बार से ज्यादा है या 20 बार, क्लेग का जवाब था, 'ओह, यह इससे भी ज्यादा है.'
इसके अलावा निक क्लेग ने लंदन के मेयर बोरिस जानसन को 'स्टेटमैन' से ज्यादा बेवकूफ बताया.