scorecardresearch
 

ब्रिटेन ने रूसी विमान को कब्जे में लिया, यूक्रेन की जंग के बीच और बढ़ सकता है तनाव

Ukraine Russia War: जंग के बीच ब्रिटेन ने एक रूसी विमान को कब्जे में लिया है. इससे तनाव और बढ़ सकता है.

Advertisement
X
रूस ने यूके का विमान पकड़ा (सांकेतिक फोटो)
रूस ने यूके का विमान पकड़ा (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन-रूस की जंग के 13 दिन बीते
  • यूके ने रूस पर पहले ही कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं

Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस की जंग के बीच ब्रिटेन ने एक रूसी प्लेन को कब्जे में ले लिया है. इससे तनाव और बढ़ने की आशंका है. रूसी प्लेन को कब्जे में लेने की बात यूके के यातायात मंत्री ने बताई है. बता दें कि ब्रिटेन ने पहले ही ऐलान किया था कि अगर रूस के प्लेन या चार्टर्ड विमान उनके एयरस्पेस में घुसते हैं तो इसे क्राइम माना जाएगा और प्लेन को जब्त किया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, जंग के बाद रूसी विमानों को पहले से यूके में बैन कर दिया गया था. लेकिन अमीर रूसी नागरिकों ने दूसरे देशों में अपने चार्टर्ड प्लेन को रजिस्टर किया हुआ था जो यूके में पहुंच रहे थे. ऐसे विमानों को भी ब्रिटेन के ऊपर उड़ाने पर रोक लगा दी गई थी. कहा गया था कि ऐसी स्थिति में रूसी विमान को जब्त कर लिया जाएगा. अब ऐसा ही किया गया है.

यह भी पढ़ें - Russia Ukraine War: रूस के आगे झुका यूक्रेन? जेलेंस्की ने NATO पर दिया बड़ा बयान

बीबीसी की खबर के मुताबिक, Hampshire स्थित Farnborough एयरपोर्ट पर एक प्लेन पहले से जांच के आधीन था. जिस प्राइवेट प्लेन की जांच की जा रही थी उसका रजिस्ट्रेशन Luxembourg का था, जबकि उसके मालिक रूसी नागरिक थे. वह रूसी नागरिक को लेकर ही यूके पहुंचा था. बता दें कि यूके ने रूस पर पहले ही कई पाबंदियां लगाई हुई हैं.

Advertisement

जंग के बीच शांति की एक बड़ी पहल भी हुई है. रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री कल गुरुवार सुबह 10 बजे तुर्की में मीटिंग करेंगे. रूस के विदेश मंत्री Sergeĭ Viktorovich Lavrov और Dmytro Kuleba के बीच यह मीटिंग तुर्की के Antalya में होगी.

यूक्रेन का दावा- रूस के 12 हजार सैनिक मार गिराये

बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 14वां दिन है. जंग के बीच यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूस के 12 हजार से ज्यादा सैनिक मार गिराए गए हैं. वहीं 317 टैंक, 1070 लड़ाकू वाहन, 120 तोप, 49 एयरक्राफ्ट, 81 हेलिकॉप्टर, 60 फ्यूल टैंक 24 फरवरी से 8 मार्च तक नष्ट किए गए हैं.

यूक्रेन के कीव, खारकीव, जाइटॉमिर आदि में रूसी हमले जारी है, जिसकी वजह से लाखों लोगों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा है. Save The Children संस्था के मुताबिक, 20 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. इसमें 8 लाख बच्चे भी शामिल हैं. इसमें से ऐसे भी कई बच्चे हैं जो पेरेंट्स के बिना ही यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हो गए. 

Advertisement
Advertisement