ब्रिटेन चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. 650 में से 337 सीटों पर कंजरवेटिव पार्टी जीत रही है, जबकि लेबर पार्टी 200 सीटों पर सिमट गई है. इस चुनाव में हॉरो ईस्ट सीट से चुनाव जीतने वाले कंजरवेटिव पार्टी के बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि चुनाव में कश्मीर मसले ने बड़ा रोल निभाया. इस वजह से भारतीयों ने कंजरवेटिव पार्टी को वोट दिया. कश्मीर मसले के कारण हम कम से कम 10 सीटों पर जीते हैं.
ब्रिटेन में 650 सीटों वाली संसद में कंजरवेटिव पार्टी ने बहुमत के लिए आवश्यक 326 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. रुझान बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खाते में 363 सीटें आ सकती हैं. वहीं विपक्षी लेबर पार्टी अपनी कई पारंपरिक सीटें गंवा चुकी है. पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उन्हें अब एक नया जनादेश मिला है जिससे वह ब्रिटेन को यूरोपीय यूनियन से अलग करने वाली ब्रेक्जिट को लागू कर सकेंगे.
कंजरेवेटिव पार्टी के लिए किया चुनाव प्रचार
ब्रिटेन चुनाव इस बार इसलिए अहम रहा क्योंकि इसमें प्रवासी भारतीयों ने बड़ी भूमिका निभाई. कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रिटिश हिंदू इस बार कंजरवेटिव पार्टी को वोट देंगे. असल में, ब्रिटेन के प्रवासी भारतीय लेबर पार्टी के खिलाफ इसलिए भी हैं क्योंकि जेरेमी कॉर्बिन ने कश्मीर पर भारत विरोधी बयान दिए थे. भारतीय मूल लोगों का एक समूह 'प्रो इंडिया' कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था. इस समूह ने 40 सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया जिनमें से अधिकतर उम्मीदवार कंजरवेटिव पार्टी से थे.
भारतीयों की सुरक्षा का आश्वासन
पिछले शनिवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लंदन में स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे थे. शनिवार को ही स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज का 98वां जन्मदिन था. इस मौके पर प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, 'इस देश (ब्रिटेन) में नस्लवाद या भारत विरोधी माहौल की कोई गुंजाइश नहीं है.' प्रधानमंत्री जॉनसन ने 'हिंदू विरोधी' और 'भारत विरोधी' भावनाओं का भी जिक्र किया और इस पर चिंता जाहिर की.
'इंडिया टुडे' को दिए एक खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, 'हम ब्रितानी भारतीय समुदाय की हर हाल में हिफाजत करेंगे. दुनिया में आपसी विवाद से जिस प्रकार के भेदभाव, चिंताएं और पूर्वाग्रह पनपते हैं, हम उसे इस देश में नहीं घुसने देंगे.' प्रधानमंत्री जॉनसन ने ब्रिटेन की 6.5 फीसदी जीडीपी में भारतीय समुदाय की भागीदारी का जिक्र किया और बताया कि इसमें 2 फीसदी योगदान भारतवंशियों का है.