scorecardresearch
 

धर्म परिवर्तन की पैरवी कर फंसे ब्रिटिश राजदूत

नेपाल में ब्रिटिश राजदूत ने नेपाली सांसदों से कहा है कि वे ऐसा संविधान तैयार करें जिसमें नागरिकों के लिए धर्मांतरण करने के अधिकार सुनिश्चित किए जाएं. इसको लेकर नेपाल की एक हिन्दू समर्थक पार्टी ने उन पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
नेपाल का मैप
नेपाल का मैप

नेपाल में ब्रिटिश राजदूत ने नेपाली सांसदों से कहा है कि वे ऐसा संविधान तैयार करें जिसमें नागरिकों के लिए धर्मांतरण करने के अधिकार सुनिश्चित किए जाएं. इसको लेकर नेपाल की एक हिन्दू समर्थक पार्टी ने उन पर निशाना साधा है.

Advertisement

ब्रिटिश राजदूत एंडी स्पार्केस ने एक खुले पत्र में सांसदों का इस संदर्भ में आह्वान किया है. यह पत्र काठमांडू के एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित हुआ है. सरकार ने स्पार्केस से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है और उन्हें अवांछित सुझाव नहीं देने के लिए आगाह किया है.

नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने कहा कि सरकार पहले स्पार्केस से स्पष्टीकरण मांगेगी. उधर, हिंदू समर्थक राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा और सांसदों ने प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की और स्पार्केस की टिप्पणी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई.

- इनपुट भाषा से

Live TV

Advertisement
Advertisement