scorecardresearch
 

ब्रिटेन की पूर्व PM लिज ट्रस बोलीं- मैं चीजें बदलना चाहती थी, नहीं मिला मौका

पिछले साल ही ब्रिटेन में सत्ता का उलटफेर हुआ था और बोरिस जॉनसन को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में चुनाव हुए तो लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को हराकर सत्ता हासिल कर ली थी. हालांकि, सितंबर 2022 में 49 दिन बाद ही लिज ट्रस उस समय विवादों में आ गईं, जब उनकी सरकार के वित्त मंत्री ने मिनी बजट पेश किया.

Advertisement
X
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस. (फाइल फोटो)
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस. (फाइल फोटो)

ब्रिटेन में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वालीं लिज ट्रस ने अब अपनी ही पार्टी के PM ऋषि सुनक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लिज ने रविवार को अपने उत्तराधिकारी ऋषि सुनक की नीतियों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है. उन्होंने रविवार को 'द संडे टेलीग्राफ' अखबार में चार हजार शब्दों का एक आर्टिकल लिखा है. इसमें उन्होंने सुनक की नीतियों पर सवाल उठाए और अपने मिनी बजट को लेकर सफाई दी है. इसके साथ ही सत्ता छोड़ने का दर्द भी बयां किया है. हालांकि, लिज ने यह भी स्वीकारा है कि वो खुद को निर्दोष नहीं मानती हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल ही ब्रिटेन में सत्ता का उलटफेर हुआ था और बोरिस जॉनसन को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में चुनाव हुए तो लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को हराकर सत्ता हासिल कर ली थी. हालांकि, सितंबर 2022 में 49 दिन बाद ही लिज ट्रस उस समय विवादों में आ गईं, जब उनकी सरकार के वित्त मंत्री ने मिनी बजट पेश किया. सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ सदस्यों समेत विपक्ष ने आरोप लगाया कि ये बजट आर्थिक मंदी को बढ़ाने है. इसे लेकर अंदरखाने विरोध तेज हो गया और नतीजन लिज ट्रस को सत्ता छोड़नी पड़ी. बाद में 25 अक्टूबर को दीवाली के एक दिन बाद  सुनक ने पीएम का पदभार ग्रहण किया था.

'जनादेश का सम्मान नहीं किया गया'

अब पांच महीने बाद एक बार फिर लिज ट्रस ने ऋषि सुनक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लिज ने आर्टिकल में दावा किया है कि मुझे विकास के लिए टैक्स-कटौती के अपने विजन को लागू करने का ठीक से मौका नहीं दिया गया था. उन्होंने स्वीकार किया कि वह निर्दोष नहीं थीं, लेकिन तर्क दिया कि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में उनके जनादेश का सम्मान नहीं किया गया. वह लिखती हैं कि मैं चीजों को बदलने के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहती थी, ना कि हमारे देश को स्थिरता की ओर ले जाने के लिए.

Advertisement

'मुझे विश्वास था कि मेरी नीतियों....'

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सुनक के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों का जिक्र किया और कहा कि मीडिएम टर्म में मुझे विश्वास था कि मेरी नीतियों से विकास में वृद्धि होगी और कर्ज कम होगा. पांच साल के पूर्वानुमानों को सटीक भविष्यवाणियों के रूप में माना जाता है और इसलिए 'अंतर' को भरना सरकार की नीति की अनिवार्यता बन जाती है. नतीजतन, सरकार आर्थिक रूप से हानिकारक निर्णय लेने के लिए मजबूर होती है, जैसे अनिश्चित पूर्वानुमानों के आधार पर निगम टैक्स बढ़ाना, जो नहीं हो सकता है.

सुनक के कार्यकाल के 100 दिन पूरे
बता दें कि ट्रस का ये आर्टिकल ऐसे समय आया है, जब सुनक ने इस सप्ताह ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले 100 दिन के कामों को सामने रखा है. इन कामों को व्यापक रूप से बैकबेंच सांसद के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले सामने की बेंच पर लौटने के अपने सपने को जीवित रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

'मैं कितनी गलत थी...'

47 वर्षीय पूर्व टोरी नेता लिज ने अपने चांसलर (पूर्व वित्त मंत्री) क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करने का जिक्र किया और इसे बेहद परेशान करने वाले क्षण बताया. वे लिखती हैं- जो कुछ हुआ उसमें मैं निर्दोष होने का दावा नहीं कर रही हूं, लेकिन मौलिक रूप से मुझे राजनीतिक समर्थन की कमी के साथ-साथ एक बहुत शक्तिशाली आर्थिक प्रतिष्ठान द्वारा अपनी नीतियों को लागू करने का ठीक से मौका नहीं दिया गया है. मैंने डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करते ही मान लिया था कि मेरे जनादेश का सम्मान किया जाएगा और उसे स्वीकार किया जाएगा. मैं कितनी गलत थी. जबकि मैंने सिस्टम से अपने कार्यक्रम के प्रतिरोध का अनुमान लगाया था, मैंने इसकी सीमा को कम करके आंका.

Advertisement

'लिज की प्राथमिकताएं सही थीं...'

रविवार को लिज के आर्टिकल के जवाब में सुनक के व्यापार सचिव ग्रांट शाप्स सरकार के बचाव में सामने आए. मंत्री ने कहा कि जबकि ट्रस की प्राथमिकताएं सही थीं, वह विफल रही क्योंकि उन्होंने पहले बड़े संरचनात्मक मुद्दों से निपटने की कोशिश नहीं की और प्राथमिकता के रूप में बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रण में लाया.

उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि मैंने नोट किया कि उन्होंने (लिज) इन बड़े कर परिवर्तनों के लिए जमीन तैयार नहीं की थी. मुझे लगता है कि सच्चाई यह है और हम यह जानते हैं, आपको सबसे पहले जो करना है वह बड़े प्रकार के संरचनात्मक मुद्दों से निपटना है. पहले महंगाई से निपटें, कर्ज से निपटें, ताकि आप स्थिति को संभाल सके. फिर आप टैक्स कटौती की ओर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement