scorecardresearch
 

ब्रिटेन का भारत को तगड़ा झटका, आसान वीजा नियम वाले देशों की सूची से किया बाहर

ब्रिटेन सरकार ने भारतीय छात्रों को करारा झटका दिया है. वहां की सरकार ने देश के विश्वविद्यालयों में वीजा आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बनाई नई सूची से भारतीय विद्यार्थियों को बाहर कर दिया है. ब्रिटेन सरकार के इस कदम की खासी आलोचना हो रही है.

Advertisement
X
ब्रिटेन का भारत को तगड़ा झटका
ब्रिटेन का भारत को तगड़ा झटका

Advertisement

ब्रिटेन सरकार ने भारतीय छात्रों को करारा झटका दिया है. वहां की सरकार ने देश के विश्वविद्यालयों में वीजा आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बनाई नई सूची से भारतीय विद्यार्थियों को बाहर कर दिया है. हालांकि इस सूची में चीन को शामिल किया गया है. ब्रिटेन सरकार के इस कदम की खासी आलोचना हो रही है.

इससे ब्रिटेन में समान पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय विद्यार्थियों को कड़ी जांच और दस्तावेजी प्रक्रिया से गुजरना होगा. शुक्रवार को ब्रिटेन की आव्रजन नीति में बदलावों को संसद में पेश किया गया. ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने करीब 25 देशों के विद्यार्थियों के लिए टियर-4 वीजा कैटेगरी में ढील की घोषणा की.

इस सूची में अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देश पहले से ही शामिल थे. अब चीन, बहरीन और सर्बिया जैसे देशों को इसमें शामिल किया गया है. इन देशों के विद्यार्थियों को ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए शिक्षा, वित्त और अंग्रेजी भाषा जैसे मानकों पर आसान जांच से गुजरना होगा.

Advertisement

यह बदलाव छह जुलाई से प्रभावी होंगे और इनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ब्रिटेन में अध्ययन को आसान बनाना है. हालांकि नई विस्तारित सूची में भारत को शामिल नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि समान पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय विद्यार्थियों को कड़ी जांच और दस्तावेजी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

यूके काउंसिल फोर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स (UKCISA) के अध्यक्ष लॉर्ड करण बिलमोरिया ने ब्रिटेन सरकार के इस कदम को भारत का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि यह अप्रवासियों को लेकर ब्रिटेन के आर्थिक निरक्षरता और प्रतिकूल रवैये का एक और उदाहरण है.

Advertisement
Advertisement