scorecardresearch
 

ब्रिटेन में कैसे होते हैं आम चुनाव, हिंदू वोट बैंक पर क्यों है नेताओं की नजर, वोटिंग से पहले जानें सबकुछ

पूरे विश्व के साथ भारत भी 4 जुलाई को वहां होने वाले आम चुनाव को टक-टकी लगाकर देख रहा है. तो ऐसे में ये सवाल हर जहन में हो सकता है कि वहां चुनाव किस तरह से होते हैं, कौन सी प्रमुख पार्टियां हैं और चुनावी मुद्दा क्या है.

Advertisement
X
ब्रिटेन में कल 4 जुलाई को होंगे चुनाव
ब्रिटेन में कल 4 जुलाई को होंगे चुनाव

मैग्ना कार्टा के गर्भ से निकली, विश्व की सबसे पुरानी संसदीय लोकतंत्र प्रणाली की जमीन पर, चुनाव ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. दरअसल 22 मई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एडवांस चुनाव का ऐलान कर दिया. जिसके बाद वहां के मौसम का मिजाज चाहें जैसा हो लेकिन सियासत की आबोहवा गर्म हो गई है.

Advertisement

तमाम पार्टियों के नेता सियासत की चौसर पर नए सरीखे से अपनी बिसात बिछाने में लग गए हैं और उनके चुनावी शोर की अनुगूंज यूनाइटेड किंगडम से बाहर भी सुनाई देने लगी है. पूरे विश्व के साथ भारत भी 4 जुलाई को वहां होने वाले आम चुनाव को टक-टकी लगाकर देख रहा है. तो ऐसे में ये सवाल हर जहन में हो सकता है कि वहां चुनाव किस तरह से होते हैं, कौन सी प्रमुख पार्टियां हैं और चुनावी मुद्दा क्या है... ये तमाम सवाल यक्ष प्रश्न की तरह हैं, जिनका जवाब लोग जानना चाहते हैं. 

क्या है मतदान की प्रक्रिया

यूनाइटेड किंगडम में चुनाव गुरुवार के दिन ही होता है और वहां मतदान भी एक ही दिन में हो जाता है. जिसका समय सुबह 7 बजे से रात के दस बजे तक होता है और मतगणना चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हो जाती है. यूनाइटेड किंगडम को 650 सीटों में बांटा गया है और प्रत्येक सीट से एक उम्मीदवार निर्वाचित हो कर आता है.

Advertisement

वहां के चुनाव में 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को मताधिकार की इजाजत नहीं है. वहीं अगर कोई नागरिक जेल में बंद है या वो कैदी है, तो वे चुनाव में मतदान नहीं कर सकता है. ब्रिटेन में ज्यादातर लोग राजनीतिक पार्टी के बैनर तले ही चुनाव लड़ते हैं, लेकिन कुछ नेता निर्दलीय भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाते हैं. यूनाइटेड किंगडम में कंजर्वेटिव पार्टी और लेबर पार्टी का दबदबा है और अभी एक दशक से वहां की सत्ता पर कंजर्वेटिव पार्टी काबिज है.

फर्स्ट पास्ट द पोस्ट

ये एक चुनावी प्रणाली है जिसके तहत मतदाता एक ही उम्मीदवार को वोट दे सकता है. इस प्रणाली के तहत जिस उम्मीदवार को अधिक वोट मिलता है, वही चुनाव में जीत हासिल करता है. यूनाइटेड किंगडम समेत दुनिया के कई देशों में इसी परिपाटी के जरिए चुनाव होता है. भारत में भी 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' प्रणाली के तहत ही उम्मीदवार निर्वाचित होते हैं. इसमें विजेता को 50 फीसदी से अधिक वोट जीत के लिए हासिल करने की जरूरत नहीं होती है.

अल्पमत की सरकार

यूनाइटेड किंगडम के चुनाव में अगर किसी भी पार्टी को बहुमत (326 सीट) नहीं मिलता है, तो हंग पार्लियामेंट हो जाता है. लेकिन ब्रिटेन में ऐसी स्थिति होने पर सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी अपनी सरकार बना सकती है, हालांकि 'कानून' बनाने के लिए उसे दूसरे दलों के वोट की जरूरत पड़ेगी. बिना दूसरे दल के समर्थन के अल्पमत की सरकार देश में कोई भी विधान नहीं बना सकती है. इसके अलावा किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर गठबंधन की सरकार बनाई जा सकती है.

Advertisement

दो सदन की परंपरा 

ब्रिटेन में एक संवैधानिक राजतंत्र के साथ संसदीय प्रणाली काम करती है. वहां का राजा, राज्य का मुखिया होता है. यूनाइटेड किंगडम में दो सदन हैं, पहला हाउस ऑफ कॉमन (House of Commons) जिसमें 650 उम्मीदवार हैं जो जनता द्वारा चुनकर आते हैं. वहीं दूसरा उच्च सदन है जिसे हाउस ऑफ लॉर्ड्स (House of Lords) कहा जाता है, इसमें 784 सदस्य हैं. इनमें से 92 लोग वंशानुगत (Hereditary) हैं.

राजनीतिक पार्टियां 

कंजर्वेटिव पार्टी जिसकी अभी यूनाइटेड किंगडम में सरकार है, उसका नेतृत्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कर रहे हैं. इस पार्टी ने 2019 के आम चुनाव में 365 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कंजर्वेटिव पार्टी की विचारधारा सेंटर राइट (Centre Right) है. लेबर पार्टी का गठन मज़दूर प्रतिनिधि सभा के तौर पर हुआ था, इसकी विचारधारा सेंटर लेफ्ट (Centre Left) है.

पिछले चुनाव में इस पार्टी को 202 सीटें मिली थीं. इस पार्टी की कमान अभी कीर स्टार्मर के हाथ में है. लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी की विचारधारा भी सेंटर लेफ्ट (Centre Left) है. लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी को 2019 के चुनाव में मात्र 11 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि ये पार्टी साल 2010-15 के दौरान कंजर्वेटिव पार्टी के साथ सत्ता में थी.
 
नेता जा रहे हिंदू मंदिर

यूनाइटेड किंगडम की कुल आबादी में 10 लाख हिंदू हैं, जिनको अपनी तरफ खींचने के लिए वहां के नेता धर्म का कार्ड खेल रहे हैं. वहां के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अभी कुछ दिनों पहले ही BAPS स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे थे. उसके बाद चुनावी मैदान में उनके प्रतिद्वंद्वी कीर स्टार्मर (Keir Starmer) भी मंदिर दर्शन करने पहुंच गए. इन नेताओं की निगाह मंदिर के अक्स में हिंदू वोट बैंक पर है.

Advertisement

क्या है चुनाव का मुद्दा?

इस बार यूनाइटेड किंगडम में हो रहे आम चुनाव में कई मुद्दे मुखर रूप से निकलकर सामने आए हैं. The polling company YouGov ने एक सर्वे किया है कि जिसमें 52 फीसदी इकोनॉमी, 50 हेल्थ, 40 फीसदी अप्रावास का मुद्दा उठा रहे हैं.

(रिपोर्ट: व्यंकटेश पांडेय)

Live TV

Advertisement
Advertisement