देश में लाखों लोग मतदान करने पहुंचे और कई नेता भी सबसे पहले इस प्रक्रिया में भाग लेने वालों में शामिल रहे. मौसम खुशनुमा होने की वजह से बड़ी संख्या में मतदाता निकल रहे हैं. मतदान पहले हल्का-फुल्का शुरू हुआ लेकिन इसके धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है.
भारतीय छात्रों का भी अहम रोल
ब्रिटेन में 15 लाख प्रवासियों और 6,15,000 भारतीय मूल के छात्रों समेत भारतवंशियों की अहम भूमिका है और इस टक्कर के मुकाबले में हर वोट का महत्व है. ब्रिटेन में भारत की तरह ही चुनाव व्यवस्था है जिसमें ज्यादा वोट फीसदी के बजाय ज्यादा वोट बटोरने वाली पार्टी को विजेता माना जाता है.
चुनावी पंडित त्रिशंकु संसद का पूर्वानुमान लगा रहे हैं. 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत पाने के लिए 326 सांसदों का जादुई आंकड़े तक पहुंचना होगा. प्रधानमंत्री कैमरन पत्नी सामंथा के साथ ऑक्सफोर्डशायर में अपने निर्वाचन क्षेत्र विटनी में शुरूआती मतदान करने वालों में शामिल रहे.
मिलीबैंड को भी PM बनने की उम्मीद
मतदान शुरू होने से पहले अपने एक आखिरी इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को दिये संदेश में कहा, ‘देश का भविष्य आपके हाथों में है. ऐसा कुछ न करें, जिसका आपको अफसोस हो.’ विपक्ष के नेता और लेबर पार्टी के एड मिलीबैंड ने करीब आधे घंटे पहले डोनकास्टर नॉर्थ निर्वाचन क्षेत्र में पत्नी जस्टिन के साथ मतदान किया. वह देश के नये प्रधानमंत्री के रूप में 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.
ब्रिटेन में करीब 50,000 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई जो स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे तक चलेगी. लिबरल डेमोक्रेट निक क्लेग, यूनाइटेड किंगडम इंडिपेंडेंस पार्टी के नाइजल फराज और स्कॉटिश नेशनल पार्टी की निकोला स्टुरजन समेत अन्य पार्टी नेताओं ने भी स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद वोट डाला. इस चुनाव में कुल 650 सांसदों का चयन होगा और मतदान के लिए करीब पांच करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
भारतीय उम्मीदवारों की भी बड़ी तादाद
ये मतदाता आम चुनावों के साथ ही 290 इंग्लिश स्थानीय निकायों की 10 हजार से ज्यादा काउंसिल सीटों के लिए भी वोट डालेंगे. चुनाव में भारतीय मूल के कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में लेबर पार्टी के कीथ वाज शामिल हैं. उनकी लीसेस्टर पूर्व की सीट इस बार भी सुरक्षित लगती है. उनकी बहन वालेरी वैज अपनी वलसाल साउथ सीट को बचाने की कोशिश में हैं.
लेबर पार्टी के एक और दिग्गज वीरेंद्र शर्मा ईलिंग साउथॉल से और सीमा मल्होत्रा फेल्टहम और हेस्टन से किस्मत आजमा रहे हैं. कंजर्वेटिव पार्टी से भी भाई-बहन की एक भारतवंशी जोड़ी चुनाव लड़ रही है. अरण और सूरिया फोताय क्रमश: बर्मिंघम यार्डले और वोल्वरहैंपटन साउथ ईस्ट से किस्मत आजमा रहे हैं.
कैबिनेट में भूमिका निभा चुकीं प्रीति पटेल को भी अपनी विटहम सीट सुरक्षित रखने की उम्मीद है. इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद रिषी सुनक पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके रिचमंड से इतिहास रचने की उम्मीद है. कुछ लोग डाक मतदान के जरिये पहले ही वोट डाले जा चुके हैं. पहली बार लोगों को ऑनलाइन मतदान के लिए पंजीकरण की सुविधा मिली है. ताजा सर्वेक्षण बताते हैं कि कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है और त्रिशंकु संसद आने की पूरी संभावना है.
मतदान न करके तटस्थ भूमिका निभाने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कल तक नतीजे घोषित होने के बाद अधिक समर्थन वाले नेता को नई सरकार बनाने के लिए बुलाएंगी. इसके बाद वह 27 मई को संसद में क्वीन्स स्पीच देंगी जिसमें नई सरकार का एजेंडा रेखांकित होगा.
(इनपुट: भाषा)