scorecardresearch
 

न्‍यूड डांस परोसने वाले क्‍लबों के लिए ब्रिटिश सरकार ने जारी किए फंड

ब्रिटेन की सरकार के एक फैसले ने हलचल मचा दी है. सरकार वैसे क्‍लबों को आर्थिक मदद दे रही है, जहां युवतियां न्‍यूड डांस करती हैं. ऐसे क्‍लबों में कमसिन लड़कियों की भर्ती के लिए फंड जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटेन की सरकार के एक फैसले ने हलचल मचा दी है. सरकार वैसे क्‍लबों को आर्थिक मदद दे रही है, जहां युवतियां न्‍यूड डांस करती हैं. ऐसे क्‍लबों में कमसिन लड़कियों की भर्ती के लिए फंड जारी किए गए हैं.

Advertisement

ब्रिटेन की एक वेबसाइट के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से एक योजना पर काम कर रही है. इसके तहत कार्य व पेंशन विभाग ने 2275 पॉण्‍ड (करीब 2 लाख 35 हजार रुपये) वयस्‍कों के मनारंजन से जुड़ी संस्‍थाओं को दिए हैं. फंड ऐसे क्‍लबों को दिए गए हैं, जो बतौर बार गर्ल, रिसेप्‍शनिस्‍ट आदि के लिए भी 18 से 24 साल की लड़कियों की फुल टाइम भर्ती करते हों.

बहरहाल, ब्रिटिश सरकार की यह पहल बेरोजगारी दूर करने में कितना कारगर साबित होती है, यह देखा जाना अभी बाकी है.

Advertisement
Advertisement