scorecardresearch
 

मैक्सिको, थाईलैंड के बाद अब UK में जानलेवा हमला, लंदन में दिनदहाड़े चाकूबाजी से तीन जख्मी

ब्रिटेन की राजधानी में चाकूबाजी हुई है. वहां दिनदहाड़े चाकू मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया गया है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, यह घटना सेंट्रल लंदन में लीवरपूल स्ट्रीट स्टेशन के पास हुई है.

Advertisement
X
लंदन में इसी जगह हुई चाकूबाजी
लंदन में इसी जगह हुई चाकूबाजी

मैक्सिको, थाईलैंड के बाद अब ब्रिटेन में जानलेवा हमले की खबर आई है. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में चाकूबाजी हुई है. वहां दिनदहाड़े चाकू मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया गया है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, यह घटना सेंट्रल लंदन में लीवरपूल स्ट्रीट स्टेशन के पास हुई है. तीनों जख्मी फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

Advertisement

लंदन के हमले की बात करें तो शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमलावर वहां चोरी करने आए थे. वे फोन छीनने की कोशिश कर रहे थे, इसपर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद आसपास खून बिखरा हुआ दिखाई दिया. फिलहाल जख्मी लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अपराधी अभी पकड़ से बाहर हैं.

आज ही मैक्सिको और थाईलैंड में भी जानलेवा हमले हुए हैं, जिनमें मासूम लोगों की जान गई है. मैक्सिको में बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इसमें एक मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी में मारे गए लोगों में मेयर कॉनराडो मेंडोजा उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा के साथ ही 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं. इसमें सिटी हॉल की दीवारों पर गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं. हॉल की खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं.

Advertisement

थाईलैंड में 34 लोगों की जान ली

दूसरी तरफ थाईलैंड में पूर्व पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें उसने 32 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. कत्लेआम के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. वहां हमलावर ने पहले एक डे केयर सेंटर (चाइल्ड केयर सेंटर) में अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें 34 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद वपह अपने घर पर गया. वहां भी उसने कत्लेआम मचाया. पहले अपनी पत्नी और बच्चे को गोली मारी, इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

थाईलैंड में हुई इस मास शूटिंग का आरोप पुलिस लेफ्टिनेंट पान्या खामराब पर है. हत्यारे पूर्व पुलिस अफसर की उम्र 34 साल बताई जा रही है. वह पास के पुलिस स्टेशन में ही तैनात था. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही उसे नौकरी से निकाला गया था क्योंकि उसे ड्रग्स की लत लग गई थी.

थाईलैंड में ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब देश में 1976 में हुए नरसंहार की बरसी मनाई जा रही थी. 1976 में आज ही के दिन बैंकॉक की थामासैट यूनिवर्सिटी (Thammasat University) में नरसंहार हुआ था, जिसमें 40 छात्रों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement