scorecardresearch
 

ब्रेक्जिट डेडलाइन बढ़ने से खफा जॉनसन, चुनाव के लिए आज ला सकते हैं नया बिल

प्रधानमंत्री जॉनसन को सोमवार को तब बड़ा झटका लगा जब ईयू की ओर से ब्रेक्जिट की समय सीमा 3 महीने के लिए बढ़ाने वाले समझौते को मानने के लिए बाध्य होना पड़ा. इससे पहले जॉनसन कह चुके हैं कि ब्रेक्जिट की अवधि बढ़ाने से अच्छा वे मर जाना पसंद करेंगे.

Advertisement
X
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की फाइल फोटो (ANI)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की फाइल फोटो (ANI)

Advertisement

  • बोरिस जॉनसन के प्रस्ताव के समर्थन में प्रमुख विपक्षी लेबर पार्टी
  • मध्यावधि चुनाव के लिए नए बिल के पारित होने की संभावना

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समय पूर्व चुनाव कराने के लिए मंगलवार को कोई नया बिल ला सकते हैं. यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से ब्रेक्जिट डील को तीन महीने के लिए टालने के बाद ब्रिटिश सांसदों ने प्रधानमंत्री की योजना पर पानी फेर दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री जॉनसन इसे संसद में पारित कराने के लिए फिर जोर लगाते दिख रहे हैं.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को भी ऐसी कोशिश की थी लेकिन सांसदों ने इसे नकार दिया. मध्यावधि चुनाव के लिए बोरिस जॉनसन का यह कोई तीसरा प्रयास था जिसे सांसदों ने खारिज कर दिया. प्रधानमंत्री जॉनसन को सोमवार को तब बड़ा झटका लगा जब ईयू की ओर से ब्रेक्जिट की समयसीमा 3 महीने के लिए बढ़ाने वाले समझौते को मानने के लिए बाध्य होना पड़ा. इससे पहले जॉनसन कह चुके हैं कि ब्रेक्जिट की अवधि बढ़ाने से अच्छा वे मर जाना पसंद करेंगे.

Advertisement

संसद में पास हो सकता है नया बिल

बोरिस जॉनसन के पास संसद में बहुमत नहीं है. उन्होंने देश में 12 दिसबंर को मध्यावधि चुनाव कराने के लिए लाए गए बिल पर सांसदों का समर्थन मांगा है. 650 सांसदों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री जॉनसन का शुरुआती प्रस्ताव गिर गया क्योंकि इसके पक्ष में दो तिहाई बहुमत नहीं जुट पाया. इसके तुरंत बाद उन्होंने 12 दिसंबर को चुनाव कराने के लिए कानून बनाने का एक प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया. इसे पारित कराने के लिए संसद में उन्हें साधारण बहुमत की जरूरत होगी.

इस उठापटक के बीच जॉनसन ने सांसदों से कहा कि 'अब संसद ज्यादा दिनों तक देश को बंधक बना कर नहीं रख सकती.' जॉनसन ने आगे कहा, 'हमारे पास अब नया (ब्रेक्जिट) डील है और मतदाताओं को इसे पारित कराने का बड़ा अवसर भी है ताकि एक बेकार संसद के बदले हम नई संसद बनाएं जो ब्रेक्जिट लागू करा सके.' इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि ईयू के साथ उनका समझौता देश को ठीक कर सकता है. हालांकि डेमोक्रेटिक यूनियिस्ट पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां ब्रेक्जिट समझौते के खिलाफ वोट डालकर जॉनसन की योजना पर पानी फेरते रहे हैं.

जेरेमी कॉर्बिन का ट्वीट

प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने एक ट्वीट में कहा है कि लेबर पार्टी आम चुनाव का समर्थन करेगी. कॉर्बिन ने कहा कि देश में एक बड़े बदलाव के लिए उनकी पार्टी नया कैंपेन शुरू करने जा रही है. आज की नई पीढ़ी के सामने देश बनाने के लिए यह एक खास मौका है.  

Advertisement

इस ट्वीट से साफ है कि प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी प्रधानमंत्री जॉनसन के प्रस्ताव का समर्थन करेगी. इससे दिसंबर में ताजा चुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो सकता है. हालांकि चुनाव कब होंगे, इसके तारीखों की अभी घोषणा नहीं हो पाई है. प्रधानमंत्री मंगलवार को इससे जुड़ा बिल ला सकते हैं जिसके अगले कुछ दिनों में पारित होने की पूरी संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement