ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिस ट्रस अब ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी. सोमवार शाम लिस ट्रस को ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया. 81 हजार 326 वोटों के साथ चुनाव जीतकर लिस ट्रस ने बोरिस जॉनसन की जगह ली है. उनके सामने दावेदारी ठोकने वाले भारतीय मूल के ऋषि 20 हजार 927 वोटों से पिछड़ते हुए चुनाव हार गए. ऋषि सुनक को महज 60 हजार 399 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा.
भारतीय मूल के होने की वजह से ऋषि के दावेदारी की चर्चा सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं भारत में भी जमकर हो रही थी. चुनाव हारने के बाद ऋषि सुनक ने ट्वीट करते हुए अपने वोटरों को धन्यवाद दिया है. ऋषि सुनक ने ट्वीट में कहा कि चुनाव कैंपेन में मुझे वोट करने के लिए हर एक का धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी एक परिवार है. अब हम नई प्रधानमंत्री लिस ट्रस के पीछे एकजुट हैं, क्योंकि वह मुश्किल वक्त में देश की कमान संभालने जा रही हैं.
Thank you to everyone who voted for me in this campaign.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 5, 2022
I’ve said throughout that the Conservatives are one family.
It’s right we now unite behind the new PM, Liz Truss, as she steers the country through difficult times.
वहीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिस ट्रस ने अपनी जीत के बाद कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी की नेता चुनी जाने के बाद मुझे गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि देश के नेतृत्व के लिए उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. लिस ट्रस ने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में देश इकोनॉमी आगे बढ़ाने और पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए वह साहसिक कदम उठाएंगी.
I am honoured to be elected Leader of the Conservative Party.
— Liz Truss (@trussliz) September 5, 2022
Thank you for putting your trust in me to lead and deliver for our great country.
I will take bold action to get all of us through these tough times, grow our economy, and unleash the United Kingdom’s potential. pic.twitter.com/xCGGTJzjqb
मालूम हो कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीते 7 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था. बोरिस जॉनसन के सीट से उतरने के बाद नए पीएम की रेस में पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिस ट्रस आखिरी तक बने रहे. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय मूल के सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं, लेकिन चुनाव का अंत आते-आते 47 साल की ट्रस ने 42 साल के सुनक को हरा दिया.