scorecardresearch
 

रेड लाइट एरिया, शराब... विदेशी दौरों पर 'अय्याशी' कर रहे ब्रिटिश सांसद फंसे

ब्रिटेन के सांसदों के विदेशी दौरों को लेकर कुछ रिपोर्ट्स ने ऐसा दावा किया कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी इस मामले में संज्ञान लेना पड़ गया. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के कई सांसद विदेशी दौरों पर खूब शराब पीते हैं और सेक्स वर्कर्स को बुलाते हैं.

Advertisement
X
फोटो- यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
फोटो- यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

ब्रिटेन के कुछ सांसद विदेशी दौरों पर क्या करते हैं, इसको लेकर आईं कुछ रिपोर्ट्स के बाद हड़कंप मच गया है. सांसदों का यह मामला प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक पहुंच गया है, जिसके बाद ब्रिटेन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर बयान भी जारी किया गया है. दरअसल, पिछले कुछ समय में ऐसी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें दावा किया गया कि ब्रिटेन के कुछ सांसद विदेशी दौरों पर बेतहाशा शराब पीते हैं और सेक्स वर्कर्स की डिमांड करते हैं. 

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन रिपोर्ट्स को लेकर चिंता जताई है. ब्रिटेन पीएमओ के प्रवक्ता ने अंग्रेजी अखबार द गार्जियन से बातचीत में कहा कि, ''हमने कुछ रिपोर्ट्स देखी हैं, इनमें कई सदस्यों का व्यवहार वाकई चिंताजनक है.''

ब्रिटेन पीएमओ के प्रवक्ता ने इस मामले में आगे बताया कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का मानना है कि सभी सांसदों को आम लोगों के लिए मेहनत से काम करना चाहिए.

सड़कों को सुरक्षित और स्कूलों को बेहतर बनाने पर फोकस

प्रवक्ता ने आगे कहा कि अधिकतर सदस्य हमारी साझा चुनौतियों को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, चाहे उसमें सबसे कमजोर का समर्थन करना हो या ब्रिटेन के स्कूलों को बेहतर और सड़कों को सुरक्षित करना हो.

वहीं प्रधानमंत्री कर्यालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि एक कमिटी इस मामले में जांच कर रही है. उन्होंन बताया कि यह ब्रिटेन सरकार का नहीं बल्कि ब्रिटेन के सदन का मामला है.

Advertisement

ब्रिटेन के सांसदों पर बुधवार को टाइम्स की रिपोर्ट से मची थी खलबली
बुधवार को टाइम्स ने एक रिपोर्ट छापी, जिसके बाद खलबली मच गई. टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ब्रिटेन के सर्वदलीय संसदीय समूह (APPG) की ओर से विदेशी दौरे पर पहुंचे कुछ सांसद सेक्स और शराब के नशे में डूबे रहे. 

आपको बता दें कि ब्रिटेन में सर्वदलीय संसदीय समूह में अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल होते हैं, जिन्हें साथ में किसी एक मुद्दे पर ही फोकस करना होता है. उसी अनुसार, अगर जरूरत पड़ती है तो वह सभी बाहरी देशों की यात्रा पर भी जाते हैं.

टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले ऐसे ही मामले में ब्रिटेन के एक सांसद को डांट भी पड़ी थी. दरअसल, वह सांसद विदेशी दौरे पर गया हुआ था. वहां उसके साथ कई महिला इंटर्न्स भी साथ थीं. ऐसे में उसने बार-बार सभी महिलाओं को परेशान किया था, जो बात बाद में ऊपर तक पहुंच गई थी. इसी बात पर सांसद को फटकार भी लगाई गई थी.

वहीं दिसंबर महीने की शुरुआत में Politico की एक इन्वेस्टिगेशन में दावा किया गया था कि ब्रिटेन के एक पूर्व कंजर्वेटिव सांसद जब साउथ ईस्ट एशिया के दौरे पर पहुंचे थे तो वहां उन्होंने रेड लाइट एरिया के बारे में पूछा था. जिसके बाद वह सदस्य अपनी आधिकारिक ट्रिप खत्म होने के बाद भी रुके रहे.

Advertisement

ब्रिटेन के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री हैं ऋषि सुनक
ब्रिटेन के सांसदों को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स उस समय सामने आई हैं, जब कुछ ही समय पहले ही ऋषि सुनक को ब्रिटेन की सत्ता संभालने का मौका मिला है. पहले भारतवंशी पीएम ऋषि सुनक को सत्ता संभालते ही कई अहम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही घर निर्माण योजना जैसे कई मुद्दों पर सदन के सांसदों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में इस तरह की रिपोर्ट्स और ज्यादा चिंता का विषय बन सकती हैं.

Bolivia: बोलीविया में एक असामान्य बवंडर का पूरा वीडियो, देखें

Advertisement
Advertisement