ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कार बुधवार को लंदन में संसद के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक प्रदर्शनकारी अचानक उनके काफिले की ओर दौड़ पड़ा. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. डाउनिंग स्ट्रीट ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
दरअसल 55 वर्षीय प्रधानमंत्री साप्ताहिक कार्यक्रम 'प्रधानमंत्री के सवाल (पीएमक्यू) सत्र' खत्म कर हाउस ऑफ कॉमन्स से बाहर निकले थे. तभी ये दुर्घटना हो गई. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की जा रही है.
Bois Johnson in car crash at Parliament. Just now. Security drives into back of his car as Kurdish protester runs into road. pic.twitter.com/k1kCplzyZ5
— Steve Bray #HoldThemToAccount (@snb19692) June 17, 2020
बता दें, प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहनों में से एक कार ने उनकी सिल्वर जगुआर कार को पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा तब हुआ जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कार के ड्राइवर ने काफिले की ओर आ रहे प्रदर्शनकारी को देख कर अचानक ब्रेक लगाया. टक्कर के कारण गाड़ी पर खरोंच आ गई.
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'वीडियो में खुद ही सब पता चल रहा है कि क्या हुआ. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.'
वहीं कुर्द कार्यकर्ता माने जा रहे उस प्रदर्शनकारी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के पास पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया है.