ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के पास शुक्रवार दोपहर चाकू से हमला किया गया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर ही हमलावर को मार गिराया.
ब्रिटेन के शीर्ष काउंटर-टेरेरिज्म ऑफिसर ने बताया कि पुलिस ने हमलावर को गोली मारी है जिससे वह वहीं पर मारा गया. यह एक आतंकी हमला है. दूसरी ओर, ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस का कहना है कि लंदन ब्रिज स्टेशन को बंद कर दिया गया है और कोई ट्रेन वहां नहीं रुकेगी.
लंदन पुलिस का इस हमले पर कहना है कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब ब्रिज के नजदीक चाकू से हमले की जानकारी मिली. पुलिस बल का कहना है कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने एक शख्स को गोली मारी है. लंदन पुलिस का कहना है कि घटना की वजह क्या थी यह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.
पुलिस ने लोगों से मांगी मददPolice statement: AC Neil Basu gives statement on #LondonBridge incident. 29.11.19 https://t.co/890GWzIVhJ
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) November 29, 2019
हमले के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ट्वीट कर जनता और मीडिया से अनुरोध किया कि वे घटनास्थल से संबंधित किसी भी चित्र या फुटेज को भेजने में हमारी मदद कर सकते हैं. अगर किसी के पास भी ऐसी कोई भी जानकारी हो जो जांच में सहायता कर सके उसे एंटी टेरेरिस्ट हॉटलाइन 0800 789 321 पर कॉल कर दी जा सकती है. या फिर आपातकालीन 999 नंबर पर भी डायल किया जा सकता है.
The public & the media can help us by sending any images or footage they may have taken at the scene to https://t.co/DLSBVu1ini
Anyone who may have information that could assist the investigation should call the Anti-Terrorist Hotline on 0800 789 321. In an emergency dial 999
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) November 29, 2019
A number of people have been stabbed. We will provide further information when possible.
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) November 29, 2019
स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि हम लंदन ब्रिज पर हुई घटना से निपटने के शुरुआती चरण में हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर कहा, 'मुझे लंदन ब्रिज की घटना पर लगातार जानकारी दी जा रही है, पुलिस और सभी आपातकालीन सेवाओं को तत्काल मुहैया कराए जाने पर उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.'
"I’m being kept updated on the incident at London Bridge and want to thank the police and all emergency services for their immediate response." — Prime Minister Boris Johnson
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 29, 2019
कहा जा रहा है कि इस हमले के लिए एक शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि लंदन एंबुलेंस सर्विस ने इसे 'बड़ी घटना' करार दिया है.
United Kingdom: London Bridge cordoned off after a stabbing incident nearby. London Metropolitan Police says, "A man has been detained by police. We believe a number of people have been injured". pic.twitter.com/Xbp8waW0wo
— ANI (@ANI) November 29, 2019
लंदन पुलिस इस हमले पर कहना है कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब ब्रिज के नजदीक चाकू से हमले की जानकारी मिली. पुलिस बल का कहना है कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने एक शख्स को गोली मारी है. लंदन पुलिस का कहना है कि घटना की वजह क्या थी यह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.
इससे पहले लंदन ब्रिज पर जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी.