scorecardresearch
 

UK: बोरिस जॉनसन का इस्तीफा, सीक्रेट बैलेट से चुना जाएगा नया PM, जानें पूरी प्रक्रिया

UK Political Turmoil: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के बाद अब कंजर्वेटिव पार्टी नया नेता चुनेगी, जो अगला प्रधानमंत्री होगा.

Advertisement
X
बोरिस जॉनसन से उनकी पार्टी के ही नेता नाराज हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
बोरिस जॉनसन से उनकी पार्टी के ही नेता नाराज हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2019 में प्रधानमंत्री बने थे बोरिस जॉनसन
  • अपनी ही पार्टी में बगावत ने बढ़ाई मुसीबत

UK Political Turmoil: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस्तीफा दे दिया है. उनके खिलाफ अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी. इसके बाद अब वो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को राजी हो गए हैं. हालांकि, जॉनसन इस पद पर तब तक बने रहेंगे, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता है. 

Advertisement

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनने की एक अलग और खास प्रक्रिया होती है. वहां भारत जैसी व्यवस्था नहीं होती. भारत में अगर कोई प्रधानमंत्री बीच में इस्तीफा दे देता है, तो पार्टी जिसे चुनती है, वो प्रधानमंत्री बन जाता है. वहां भी ऐसा ही होता है, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है.

क्या है ब्रिटेन में चुनाव की प्रक्रिया?

- बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब पार्टी नया नेता चुनेगी. इसके लिए उम्मीदवार आगे आएंगे. प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित करने के लिए दो कंजर्वेटिव सांसदों से नामित होना होगा. उम्मीदवार एक, दो या उससे भी ज्यादा हो सकते हैं.

- इसके बाद कंजर्वेटिव सांसद वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. सांसद एक सीक्रेट बैलेट में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालेंगे. जिस उम्मीदवार को सबसे कम वोट मिलेंगे, उसे रेस से बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement

- वोटिंग की ये प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक दो उम्मीदवार नहीं बचते. आखिर में जब दो उम्मीदवार बचेंगे, तब पोस्टल बैलेट के जरिए कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य वोट डालेंगे. इसमें जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे नेता चुना जाएगा.

- पहले हर मंगलवार और गुरुवार को ही वोटिंग होती थी, लेकिन 21 जुलाई से संसद में गर्मी की छुट्टी शुरू हो रही है, इसलिए उससे पहले ये प्रक्रिया जल्दी पूरी कराई जा सकती है.

- हाउस ऑफ कॉमन्स का नेता ही प्रधानमंत्री होता है. नया प्रधानमंत्री चाहे तो मध्यावधि चुनाव भी करा सकता है, लेकिन ये उसके विवेक पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें-- जानिए क्या है Chris Pincher scandal जिसके विरोध में ऋषि सुनक-साजिव जावेद ने बोरिस जॉनसन कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया

इस सबमें कितना समय लगेगा?

ये सबकुछ उस बात पर निर्भर करता है कि कितने उम्मीदवार खड़े हुए हैं? 2016 में जब डेविड कैमरून ने इस्तीफा दिया था, तब थेरेसा मे को तीन हफ्तों में ही सदन का नेता चुन लिया गया था. 2019 में बोरिस जॉनसन को नेता चुन लिया गया था, लेकिन उन्होंने दो महीने बाद तब पद संभाला, जब थेरेसा मे ने इस्तीफा दिया.

 

Advertisement
Advertisement