scorecardresearch
 

यूक्रेन में पुतिन के 'स्पेशल ऑपरेशन' का समर्थन करने वाले 386 रूसी नेताओं पर ब्रिटेन ने लगाया प्रतिबंध

यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से रूस लगातार प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण का समर्थन करने वाले 386 रूसी राजनेताओं पर ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
ब्रिटेन की संसद  (फोटो पीटीआई)
ब्रिटेन की संसद (फोटो पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूसी नेताओं को ब्रिटेन की यात्रा नहीं करने दी जाएगी
  • नेताओं की संपत्ति भी फ्रीज की जाएगी

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते खबर है कि रूस ने कीव पर आखिरी हमले के लिए एक सीक्रेट मिशन एक्टिव कर दिया है. इसके तहत, कीव को चारों तरफ से घेरने की तैयारी की गई है. इसी बीच, ब्रिटेन ने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण का समर्थन करने वाले 386 रूसी राजनेताओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

Advertisement

इस प्रतिबंध का मतलब है कि इन रूसी नेताओं को ब्रिटेन की यात्रा नहीं करने दी जाएगी. साथ ही, अलगाववादी क्षेत्रों लुहान्स्क और डोनेट्स्क की आजादी के लिए वोट करने वाले नेताओं की संपत्ति भी फ्रीज की जाएगी. इन प्रतिबंधों में ब्रिटेन में रूसी विमानों पर रोक और एविएशन से जुड़ी चीजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है.

ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा कि ब्रिटेन 'पुतिन के यूक्रेन पर अवैध आक्रमण में शामिल लोगों और इस बर्बर युद्ध का समर्थन करने वालों को निशाना बना रहा है.' उन्होंने कहा, 'हम दबाव बनाना नहीं छोड़ेंगे और इन प्रतिबंधों के ज़रिए रूसी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसना जारी रखेंगे.'

उन्होंने यह भी कहा कि हम और हमारे सहयोगी देश, यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़े हैं. हम मानवीय सहायता, रक्षात्मक हथियारों और राजनयिक कार्यों के साथ यूक्रेन का समर्थन करते रहेंगे. 

Advertisement

बोरिस जॉनसन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमने जो उपाय किए हैं, उससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यूके में उनकी जो भी संपत्ति है उसे फ्रीज किया जाए. साथ ही, ये नेता अब यूके की यात्रा नहीं कर पाएं और न ही यहां कोई बिज़नेस कर पाएं.

Advertisement
Advertisement