रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते खबर है कि रूस ने कीव पर आखिरी हमले के लिए एक सीक्रेट मिशन एक्टिव कर दिया है. इसके तहत, कीव को चारों तरफ से घेरने की तैयारी की गई है. इसी बीच, ब्रिटेन ने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण का समर्थन करने वाले 386 रूसी राजनेताओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.
इस प्रतिबंध का मतलब है कि इन रूसी नेताओं को ब्रिटेन की यात्रा नहीं करने दी जाएगी. साथ ही, अलगाववादी क्षेत्रों लुहान्स्क और डोनेट्स्क की आजादी के लिए वोट करने वाले नेताओं की संपत्ति भी फ्रीज की जाएगी. इन प्रतिबंधों में ब्रिटेन में रूसी विमानों पर रोक और एविएशन से जुड़ी चीजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है.
ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा कि ब्रिटेन 'पुतिन के यूक्रेन पर अवैध आक्रमण में शामिल लोगों और इस बर्बर युद्ध का समर्थन करने वालों को निशाना बना रहा है.' उन्होंने कहा, 'हम दबाव बनाना नहीं छोड़ेंगे और इन प्रतिबंधों के ज़रिए रूसी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसना जारी रखेंगे.'
उन्होंने यह भी कहा कि हम और हमारे सहयोगी देश, यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़े हैं. हम मानवीय सहायता, रक्षात्मक हथियारों और राजनयिक कार्यों के साथ यूक्रेन का समर्थन करते रहेंगे.
बोरिस जॉनसन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमने जो उपाय किए हैं, उससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यूके में उनकी जो भी संपत्ति है उसे फ्रीज किया जाए. साथ ही, ये नेता अब यूके की यात्रा नहीं कर पाएं और न ही यहां कोई बिज़नेस कर पाएं.