scorecardresearch
 

'डराने, धमकाने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं', जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर बोला ब्रिटेन

ब्रिटेन ने अपने बयान में कहा,, "हम विदेश मंत्री जयशंकर की यूके यात्रा के दौरान कल चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं. हालांकि ब्रिटेन शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है."

Advertisement
X
खालिस्तानियों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की लंदन यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया था
खालिस्तानियों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की लंदन यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया था

ब्रिटेन ने उस घटना की निंदा की है जिसमें खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा को बाधित करने का प्रयास किया था. जयशंकर लंदन के चैथम हाउस में थिंक टैंक के एक कार्यक्रम के बाद जैसे ही वह अपनी कार की तरफ बढ़े तो वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. एक शख्स उनकी कार की तरफ दौड़ा और पुलिस अधिकारियों के सामने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ दिया.

Advertisement

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों को बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

हरकत को बताया अस्वीकार्य

गुरुवार को जारी एफसीडीओ के बयान में कहा गया, "हम विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान कल चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं. हालांकि ब्रिटेन शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है."

यह भी पढ़ें: 'कारगिल में मौका था, अब PoK वापस लेने से सरकार को कौन रोक रहा है?' जयशंकर के बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला

बयान में कहा गया है कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस तुरंत हालात पर काबू पा लिया था. बयान में कहा गया है, "हम अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप अपने सभी राजनयिक आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं."  ब्रिटेन की प्रतिक्रिया भारत सरकार द्वारा सुरक्षा उल्लंघन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद आई है जिसमें भारत इसकी निंदा की थी.

Advertisement

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने विदेश मंत्री की सुरक्षा में में हुई चूक का वीडियो देखा. हम इन अलगाववादी और उग्रवादी तत्वों की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं. हम इस तरह के तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि मेजबान सरकार अपनी कूटनीतिक जिम्मेदारियों का बखूबी से निर्वहन करेगी.”

Jaishankar in London: लंदन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा, जयशंकर की कार रोकने की कोशिश, तिरंगा फाड़ा

ब्रिटेन में हैं जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे पर हैं. वह इस दौरे के दौरान सबसे पहले लंदन पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement