scorecardresearch
 

टिकटॉक पर ब्रिटेन ने लगाया 130 करोड़ का जुर्माना, बच्चों के डेटा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप

सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर ब्रिटेन में बच्चों का डेटा गलत तरह से इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. इन आरोपों के बाद ब्रिटेन के वॉचडॉग ने कंपनी पर 130 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. ICO के मुताबिक डेटा प्रोटेक्शन कानून का उल्लंघन मई 2018 और जुलाई 2020 के बीच हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

चीनी ऐप टिकटॉक पर दुनियाभर के देशों में सख्ती जारी है. अब ब्रिटेन ने कंपनी को झटका देते हुए उस पर 130 करोड़ रुपए (12.7 मिलियन पाउंड) का जुर्माना लगाया है. सोशल मीडिया ऐप पर ब्रिटेन के वॉचडॉग ने बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. टिकटॉक पर 13 साल से कम उम्र के बच्चों का व्यक्तिगत डेटा इस्तेमाल करने और डेटा प्रोटेक्शन कानून भंग करने का आरोप है.

Advertisement

ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) का अनुमान है कि टिकटॉक ने 2020 में UK के 13 साल की कम उम्र के 1.4 मिलियन (14 लाख) बच्चों को अपना प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की अनुमति दी, जबकि ऐस दावा करता है कि उसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर की उम्र कम से कम 13 साल से ज्यादा होना चाहिए.

2018 और 2020 में हुआ उल्लंघन

ICO के मुताबिक डेटा प्रोटेक्शन कानून का उल्लंघन मई 2018 और जुलाई 2020 के बीच हुआ है. ब्रिटेन का दावा है कि चीनी ऐप कंपनी ने इस बात की जांच करने की कोशिश नहीं की कि ऐप का इस्तेमाल किस उम्र के बच्चे कर रहे हैं. नियमों के मुताबिक ऐप को 13 साल से कम उम्र के बच्चों का चुनाव कर उन्हें हटाना था.

टिकटॉक ने नहीं किया कानून का पालन

Advertisement

ब्रिटेन के सूचना आयुक्त जॉन एडवर्ड्स ने कहा कि टिकटॉक ने कानूनों का पालन नहीं किया. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों के डेटा का इस्तेमाल उन्हें ट्रैक करने और प्रोफाइल तैयार करने लिए किया जा सकता है. इस बात की भी संभावना है कि इस डेटा का उपयोग हानिकारक या अनुचित सामग्री के साथ हो सकता है.

ब्रिटेन के फैसले से असहमत है कंपनी

ब्रिटेन के इस फैसले पर टिकटॉक ने भी सफाई जाहिर की है. कंपनी का कहना है कि वह ICO के फैसले से असहमत है. कंपनी का कहना है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को प्लेटफॉर्म से दूर रखने के लिए भारी भरकम निवेश किया जाता है. 40 हजार कर्मचारियों की मजबूत टीम चौबीसों घंटे इन सब मुद्दों को लेकर काम करती है. ताकि प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाया जा सके. टिकटॉक के प्रवक्ता ने कहा हम निर्णय की समीक्षा करना जारी रखेंगे और अगले कदमों पर विचार करेंगे.

Advertisement
Advertisement