ब्रिटेन में यूके इंडिपेंडेंस पार्टी ने अपने एक नेता की गर्लफ्रेंड की सदस्यता अनुचित टिप्पणी की वजह से रद्द कर दी है. जानकारी के मुताबिक नेता की गर्लफ्रेंड ने प्रिंस हैरी की मंगेतर पर टिप्पणी की थी.
प्रिंस हैरी की मंगेतर अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल हैं. आरोप हैं कि इंडिपेंडेंस पार्टी के नेता की गर्लफ्रेंड जो मार्ने ने मेगन पर नस्लीय टिप्पणी की थी.
एक बयान में जो मार्ने ने अपनी इस आपत्तिजनक भाषा के लिए माफी मांगी है. मार्ने ने कहा कि वह अपने दोस्त को भेजे गए मेसेज में इस्तेमाल शब्दों के लिए माफी मांगती हैं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके शब्दों को संदर्भ से हटकर समझा गया.
'द मेल ऑन संडे' अखबार ने रिपोर्ट दी थी कि 25 साल की मार्ने ने मेगन और अश्वेत लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मार्ने ने उनके लिए कई आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के साथ उन्हें भद्दी भी कहा था.
मेगन और प्रिंस हैरी की मई में शादी होगी. मेगन ने अपने वर्णशंकर होने पर विस्तार से लिखा और कहा है. उन्होंने इसके साथ ही कई जगहों पर यह भी बताया है कि कैसे इसने उनके एक्टिंग करियर को भी प्रभावित किया.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इंडिपेंडेंस पार्टी के नेता हेनरी बोल्टोन ने कहा है कि UKIP ने तुरंत प्रभाव से मार्ने की सदस्यता रद्द कर दी है. अब पार्टी में उनका कोई आधिकारिक पद नहीं है.