रूस और यूक्रेन के बीच करीब 10 महीने से युद्ध जारी है. इस बीच गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने 36 घंटे के सीजफायर का ऐलान किया था. जिसको लेकर अब यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. दरअसल, यूक्रेन ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने सीजफायर का उल्लंघन कर पूर्वी शहर पर हमले किए हैं. वहीं रूस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि रूस सीजफायर का सम्मान करता है, जबकि यूक्रेन की तरफ से गोलीबारी की गई है.
बता दें कि पुतिन ने ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस को देखते हुए 36 घंटे के सीजफायर का ऐलान किया था. रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने इस बारे में पुतिन से अपील की थी. हालांकि, पुतिन के इस कदम को यूक्रेन पहले ही एक धोखा बताकर खारिज कर चुका है. क्रेमलिन ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि पुतिन ने 36 घंटे के सीजफायर का आदेश दिया है. यह सीजफायर 6 जनवरी की दोपहर 12 बजे शुरू होगा. दरअसल, कई रूढ़िवादी ईसाई, जिनमें रूस और यूक्रेन में रहने वाले लोग भी शामिल हैं, 6-7 जनवरी को क्रिसमस मनाते हैं.
गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर आक्रमण किया था. पिछले लगभग 10 महीनों में इस जंग ने हजारों लोगों की जान ले ली है और लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है. रूस और यूक्रेन वर्तमान में इस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी तरह की बातचीत नहीं कर रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि रूस को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के सबसे बड़े संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक कदम उठाना चाहिए और क्रिसमस तक यूक्रेन से अपनी सेनाएं वापस बुलानी शुरू कर देनी चाहिए. रूस ने जेलेंस्की की सेना की वापसी के आह्वान को खारिज कर दिया था और कीव को कहा था कि वो नई क्षेत्रीय 'वास्तविकताओं' को स्वीकार करने के लिए तैयार रहे.