scorecardresearch
 

Ukraine Russia War: यूक्रेन के हवाई रास्ते बंद तो कैसे आएंगे 70 लड़ाकू विमान?

यूरोपीय संघ के देशों ने रूस के हवाई और भूमि हमले का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को लड़ाकू जेट भेजने की घोषणा की है.  ईयू के विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे के अंदर यूक्रेन को दे दिए जाएंगे फाइटर जेट
  • रूसी हमलों के कारण बंद हैं यूक्रेन के हवाई रास्ते

रूसी हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन को यूरोपीय देश मदद भेजने के लिए आगे आ रहे हैं. यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन के पायलट यूरोपीय देशों द्वारा दिए जा रहे लड़ाकू विमानों को लेने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पोलैंड पहुंच चुके हैं. रूस द्वारा बनाए गए इन विमानों और हथियारों का हस्तांतरण 24 घंटे के भीतर होने की उम्मीद है.

Advertisement

रूस के विमान-रोधी हथियारों और लड़ाकू विमानों के कारण यूक्रेन के हवाई रास्ते बदं हो चुके हैं, इसलिए इन लड़ाकू विमानों को पश्चिम के रास्ते से यूक्रेन में लाया जाएगा. इसके अलावा अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा भेजे जा रहे हथियार सड़क मार्ग से यूक्रेन में लाए जा रहे हैं. मालूम हो कि इन्हीं रास्तों से बॉर्डर क्रॉस करते हुए आम नागरिक दूसरे देशों में पनाह ले रहे हैं.

लेकिन उठ रहे सवाल
रूस के हमलों के कारण यूक्रेन के सभी 14 एयर फील्ड्स, रि-फ्यूलिंग स्टेशन, आर्मी बेस तबाह हो गए हैं. वहां की आम जनता के मन में यह सवाल है कि जब सब कुछ नष्ट हो गया है तो दूसरे देशों से आ रहे लड़ाकू विमान कहां लैंड करवाए जाएंगे, उनमें ईंधन कहां से भरा जाएगा, उन्हें बम और मिसाइलों से लैस कैसे किया जाएगा. लोगों का कहना है कि यूक्रेन सरकार सिर्फ लोगों का हौसला बनाए रखने के लिए और युद्ध में टिके रहने के लिए यह बता रही है कि जल्द हमें मदद मिलने वाली है.

Advertisement

मिग-सुखोई करेंगे रूस पर करारी मार
यूक्रेन की संसद ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि यूरोप यूक्रेन को 70 लड़ाकू विमान भेज रहा है, जिसमें पोलैंड से 28 मिग-29, स्लोवाकिया से 12 और बुल्गारिया से 14 सुखोई-25 के साथ-साथ 16 लड़ाकू विमान शामिल हैं.

ये तीन देश सबसे पहले मदद के लिए आगे आए
पोलैंड, एस्टोनिया और लात्विया वे देश हैं जिन्होंने सबसे पहले यूक्रेनी सेना की मदद के लिए यूक्रेन की सीमा पर गोला-बारूद, युद्धक हथियार, ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति भेजी.

फिनलैंड देगा 2,500 असॉल्ट राइफल्स, गोला-बारूद
फिनलैंड ने यूक्रेन को 2,500 असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद, 1,500 टैंक रोधी हथियार और 70,000 राशन पैकेज देने का वादा किया है.

स्वीडन भेजेगा 5000 एंटी-टैंक हथियार, हेलमेट
स्वीडन एक बड़ा हथियार और सहायता पैकेज भी तैयार कर रहा है. इसमें 135,000 फील्ड राशन, 5,000 हेलमेट, बॉडी आर्मर और 5,000 एंटी-टैंक हथियारों की डिलीवरी की घोषणा की गई है.

हथियार लेकर रवाना कनाडा के विदेश मंत्री
कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली पोलैंड के लिए रवाना हो रहे हैं ताकि 100 कार्ल गुस्ताफ एंटी-आर्मर रॉकेट लॉन्चरों के शिपमेंट के साथ-साथ 2,000 युद्धक सामग्री और अन्य सहायता का समन्वय किया जा सके.

नीति के खिलाफ जाकर मदद कर रहा जर्मनी
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने घोषणा की कि वह यूक्रेन को 1,000 टैंक-रोधी हथियार और 500 स्टिंगर मिसाइलें भेज रहे हैं, जो जर्मन पोस्ट वॉर नीति के उलट है. इस नीति के तहत युद्धरत देशों को हथियारों के हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है. 

Advertisement

ईयू ने दिए 507 मिलियन डॉलर के हथियार
यूरोपीय संघ (ईयू) 450 मिलियन यूरो यानी 507 मिलियन डॉलर की कीमत के हथियार भेज रहा है।

350 मिलियन डॉलर के हथियार दे रहा यूएस
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी यूक्रेन को अमेरिकी शेयरों से $350 मिलियन मूल्य के हथियार जारी करने का आदेश दिया.

 

Advertisement
Advertisement