यूक्रेन के अंतरिम प्रधानमंत्री अर्सेनी यातसेन्युक ने यूरोपीय संघ से रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की अपील की है. इरादा रूस की नयी वैश्विक व्यवस्था के अभियान पर नकेल कसने का है.
ऐतिहासिक यूरोपीय संघ-यूक्रेन समझौते के बाद यातसेन्युक ने इस बात पर जोर दिया कि रूस की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के अपमान को रोकने के लिए आर्थिक दबाव एकमात्र रास्ता है.
हालांकि, जब से रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया को अपने कब्जे में लिया है, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने 33 रूसियों और यूक्रेनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. लेकिन यूरोपीय संघ, रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने से बच रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस, यूरोप की एक चौथाई से ज्यादा उर्जा जरूरतों को पूरा करता है.
वहीं यातसेन्युक ने कहा कि रूस गैस की कीमतें दोगुनी कर, यूरोपीय संघ के साथ बेहतर होते संबंधों के लिए यूक्रेन को सजा दे रहा है. यूरोपीय संघ से यूक्रेन के उर्जा स्रोतों को लेकर मदद की अपील करते हुए यातसेन्युक ने कहा, 'हमें शांति, स्थिरता और सुरक्षा कायम करने की कीमत चुकानी होगी'.