रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब भीषण रूप ले चुकी है. रूस की सेना यूक्रेन के शहरों पर भारी बमबारी और फायरिंग के साथ ही मिसाइलों से भी हमले कर रही हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर रखा है. दूसरी तरफ, यूक्रेन की सेना भी रूसी सेना को अपनी राजधानी में घुसने से रोकने के लिए कमर कस चुकी है.
दोनों देशों के बीच जारी भयंकर युद्ध के बीच आजतक यूक्रेनी सेना के एक बंकर तक पहुंचा. आजतक से बात करते हुए यूक्रेनी सेना के एक कमांडर ने दावा किया कि कीव में हर एक नागरिक अपने शहर, अपने देश की रक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये फिनिश करने की लड़ाई है. यूक्रेनी सेना के कमांडर ने शांति की बात की तो साथ ही रूसी सेना को चेतावनी भी दी.
यूक्रेनी सेना के कमांडर ने कहा कि हम शांति चाहते हैं और साथ ही ये भी जोड़ा कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं. रूसी सेना का मुकाबला यूक्रेन लोगों की इच्छाशक्ति से कर रहा है. यूक्रेन की सेना के कमांडर ने कहा कि हमारे पास हथियार भी हैं और इच्छाशक्ति भी है. उन्होंने विश्व समुदाय से युद्ध विराम के लिए दबाव डालने की भी अपील की.
यूक्रेनी सेना के कमांडर ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत और विश्व के अन्य शक्तिशाली देश शांति और युद्ध विराम के लिए दबाव बनाएं. उन्होंने चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि बर्बर हमले लगातार जारी हैं. यूक्रेनी सेना के कमांडर ने कहा कि हम पर डोनबास से लेकर खारकीव तक, रूसी सेना लगातार हमले कर रही है.
यूक्रेन की सेना के कमांडर ने जज्बा भी दिखाया. उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन के लोग अंतिम सांस तक लड़ेंगे. यूक्रेन की सेना के कमांडर का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी तेज कर दी है. रूसी सेना इरपिन से लेकर विनित्सिया तक बमबारी कर रही है और मिसाइलें दाग रही हैं.