रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के सैनिक कुछ रूसी इलाकों में घुस गए हैं. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिक रूस के 30 किमी अंदर तक घुस गए हैं. इस बीच रूस के बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने सोमवार को बेलगोरोद के राकिटनॉय गांव का दौरा किया है. यह गांव उन स्थानों में से एक है जहां यूक्रेन की सीमा से लगे क्षेत्रों से निकाले गए लोगों को रखा जा रहा है.
यूक्रेनी सैनिक रूस की सीमा से लगे इलाकों में घुस गए हैं जिसे लेकर अधिकारी बेलगोरोद क्षेत्र के कुछ हिस्सों को खाली करा रहे हैं.
बेलगोरोद के गवर्नर ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो शहर के एक जिले को लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर शहर के दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित कर दें.
टेलिग्राम पर गवर्नर ने कहा, 'Krasnoyaruzhsky जिले की सीमा पर दुश्मन सक्रिय हैं. हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए हम जिले के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमारी सेना खतरे से निपटने के लिए पूरी जान लगा देगी.'
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि क्रुस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिक घुस गए हैं और संघर्ष को 6 दिन हो गए हैं.
इन क्षेत्रों में रूस ने बढ़ाई सुरक्षा
रूस ने यूक्रेनी सैनिकों की घुसपैठ को देखते हुए कुर्स्क, ब्रांस्क और बेलगोरोद क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है. इधर, रूस के सहयोगी बेलारूस ने कहा है कि यूक्रेन ने उसकी सीमा में ड्रोन का इस्तेमाल कर उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है और इसलिए वो अपनी सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है.
रूसी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन रूस के संप्रभु इलाकों पर हमले कर अपने पश्चिमी समर्थकों को दिखाना चाहता है कि वो अभी भी बड़े सैन्य अभियान चला सकता है.
रूसी क्षेत्र में घुसपैठ को लेकर यूक्रेन क्या बोला?
रूसी क्षेत्रों में यूक्रेनी सेना के घुसने को लेकर यूक्रेन अब तक चुप था लेकिन अब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने "न्याय बहाल करने" और मॉस्को की सेना पर दबाव बनाने के लिए रूसी क्षेत्र में घुसपैठ की है.
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 में युद्ध शुरू हुआ था जो अब तक जारी है. इस युद्ध में यूक्रेन को अमेरिका समेत पश्चिमी देशों का समर्थन हासिल है.