Ukraine Controversy: यूक्रेन को लेकर गहराया विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस के यूक्रेन को लेकर रवैये के बाद अब अमेरिका ने कहा कि हम यूक्रेन पर रूसी हमले का निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए तैयार हैं. हालांकि अमेरिका ने ये भी कहा कि हम रूस के साथ सीधा टकराव नहीं चाहते.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले की अभी भी बहुत संभावना है. उन्होंने ये भी कहा कि हम साफ कर देना चाहते हैं कि अगर रूस यूक्रेन में अमेरिकियों को निशाना बनाता है, तो हम करारा जवाब देंगे.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन की सरकारी साइटों और प्रमुख बैंकों पर साइबर साइबर हमला हो गया. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साइबर अटैक की वजह से कम से कम 10 यूक्रेनी वेबसाइटों ने काम करना बंद कर दिया.
यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और यूक्रेन के दो सबसे बड़े सरकारी बैंक पर साइबर अटैक हुआ. इससे सभी काम पूरी तरह से बंद हो गए. वहीं लोगों की चिंता भी अब बढ़ती जा रही है.
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि साइबर अटैक यूक्रेन को निशाना बनाने वाले कई हैकिंग ऑपरेशनों में से एक है. हालांकि रूस ने मंगलवार को कहा कि वह आक्रमण नहीं करेगा. वह इससे पीछे हट रहा है, लेकिन पश्चिमी शक्तियों ने सबूत की मांग की.