रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण हल के लिए राजी हो गए हैं. दोनों ने फोन पर बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया.
क्रेमलिन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार रूस और ब्रिटेन के शीर्ष नेता मुश्किल राजनीतिक समस्याओं के समाधान के शांतिपूर्ण हल के लिए राजी हैं. वे विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय आदान-प्रदान को नियमित रखने के पक्षधर हैं. इसके अनुसार कैमरन ने फोन कर वार्ता की शुरुआत की और पुतिन ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी.
रूस, यूक्रेन, यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच हुए समझौते में यूक्रेन में जारी तनाव को कम करने का संकल्प लिया गया है्. यूक्रेन की मांग है कि उसके यहां मौजूद हथियारबंद समूह हिंसा को बंद करें और अपने हथियार डाल दें. लेकिन कल यूक्रेन ने रूस के आक्रमण की आशंका के चलते अपने सैन्य बलों को अलर्ट जारी किया हुआ था.
अधिकारियों ने माना कि वे यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में क्रेमलिन समर्थक विद्रोहियों की पकड़ को मजबूत होने से रोकने में असमर्थ हैं.