Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग और तेज हो चुकी है. रूसी सैनिकों का कहर यूक्रेन पर टूट रहा है. दो से तीन भीषण बम धमाके हो चुके हैं, कई लोगों ने जवान गंवाई है लेकिन मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो चुकी है. रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट तो मुंबई के लिए रवाना भी हो गई है.
अब यूक्रेन के lavano Frankivsk इलाके में फंसे इंडियन मेडिकल स्टूडेंट को निकाला जा रहा है, सभी को बस में लेकर रोमानिया ले जाया जा रहा है जहां से फ्लाइट के जरिए भारत लाया जाएगा. तकरीबन 1500 भारतीय मूल के स्टूडेंट इस इलाके में फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित बसों में भर कर इस इलाके से निकाला जा रहा है.
इस इलाके में रहने वाले स्टूडेंट ने पहले वीडियो भेजकर भारत सरकार से निवेदन किया था कि वहां काफी डराने वाला माहौल हो चुका है, बमबारी हो रही है और खाने पीने में मुश्किल हो रही है. ऐसे में इन बिगड़ते हालात के बीच इन छात्रों को यहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है. तस्वीरें जो सामने आई हैं, उसमें ये सभी छात्र बस में बैठ रोमानिया जा रहे हैं. वहां से फ्लाइट के जरिए सभी को भारत लाया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि आज एयर इंडिया की चार फ्लाइट यूक्रेन के लिए संचालित की गई हैं. अभी रोमानिया के बुखारेस्ट से एक फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना कर दी गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. जब से रूस ने यूक्रेन पर अपना हमला तेज किया है, वहां मौजूद भारतीयों की जिंदगी भी खतरे में आई है. कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर छात्र बंकरों में छिपने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में भारत सरकार से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द सभी नागरिकों का सफल रेस्क्यू करे. अब सरकार की तरफ से ये जिम्मेदारी एयर इंडिया को सौंप दी गई है जो लगातार यूक्रेन के लिए अपनी फ्लाइट का संचालन कर रहा है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये रेस्क्यू और तेज हो सकता है.