scorecardresearch
 

इधर बातचीत को सऊदी अरब गए जेलेंस्की, पीछे से रूस को यूकेन ने दी बड़ी चुनौती! ड्रोन अटैक से दहलाया मॉस्को

रूस पर ये हमले ऐसे समय पर किए गए, जब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंचे हैं, जहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.

Advertisement
X
रूस पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक
रूस पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक

यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को को निशाना बनाकर धड़ाधड़ ड्रोन हमले किए हैं. इन हमलों की वजह से रूस के दो बड़े एयरपोर्ट्स को बंद करना पड़ा. इससे कई रिहायशी इलाकों में नुकसान भी हुआ है. 

Advertisement

मॉस्को के मेयर सर्गेइ सोबयानिन ने कहा कि यूक्रेन की ओर से दागे गए 60 ड्रोन को नष्ट किया गया.उन्होंने कहा कि यूक्रेन के ड्रोन को हवा में मार गिराने की वजह से उसका मलबा एक इमारत पर गिरा, जिससे उस इमारत की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. मॉस्को मेयर का कहना है कि यूक्रेन के सबसे बड़े ड्रोन हमले को नेस्तनाबूद किया गया.

रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि यूक्रेन ने उस पर 300 से ज्यादा ड्रोन हमले किए. हालांकि, उन्हें समय पर ही हवा में ही मार गिराया गया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद तीखी बहस के बाद उनके सऊदी दौरे को अहम माना जा रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर पीस एग्रीमेंट पर यहां बातचीत होगी.

Advertisement

बता दें कि रूस पर ये हमले ऐसे समय पर किए गए, जब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंचे हैं, जहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात अच्छी रही. वैश्विक मामलों और यूक्रेन को सपोर्ट करने के लिए उनके गंभीर और संयमित रुख के हम शुक्रगुजार हैं. हमने द्विपक्षीय संबंधो से लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने तक कई मुद्दों पर चर्चा की. मैं मानता हूं कि क्राउन प्रिंस के प्रयासों की वजह से वास्तविक शांति आ सकेगी. सऊदी अरब डिप्लोमेसी का अहम प्लेटफॉर्म है और हम इसकी सराहना करते हैं. 

यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ 11 मार्च को होने वाली अहम मीटिंग के लिए जेद्दा में रहेगा और हमें इससे अहम नतीजे मिलने की उम्मीद है. इस वार्ता में यूक्रेन की स्थिति पूरी तरह से निर्णायक रहेगी. जेलेंस्की ने कहा कि यह युद्ध खत्म करने और चिरस्थाई शांति लाने के लिए हमारी क्राउन प्रिंस के साथ विस्तृत चर्चा हुई. 

Advertisement

बता दें कि जेद्दा में होने वाली मीटिंग के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी सऊदी अरब पहुंच गए हैं. उन्होंने भी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर कहा कि यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन की मंशा क्या है ताकि रूस के साथ शांति संभव हो सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement