scorecardresearch
 

Russia Ukraine crisis: यूक्रेन की महिला सांसद ने उठाई बंदूक, रूसी फौजियों से टकराने को तैयार, पुतिन को चेताया

यूक्रेन की महिला सांसद (Ukraine female MP) की बंदूक थामे तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सांसद किरा रुडिक ने कहा कि यूक्रेन की महिलाएं मर्दों के कंधे से कंधा मिलाकर जंग के मैदान में लड़ाई लड़ेंगी.

Advertisement
X
यूक्रेन की महिला सांसद किरा रुडिक.
यूक्रेन की महिला सांसद किरा रुडिक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला सांसद ने कहा- परिवार के सुरक्षा के लिए उठाए हथियार
  • पुतिन ने सोचा नहीं होगा, यूक्रेन चुनौती देगा

रूस का यूक्रेन पर लगातार तीसरे दिन हमला जारी है. यूक्रेन से एक तरफ दम तोड़ते और मुल्क छोड़कर भागते लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो वहां के लोगों का हौसला बढ़ा रही हैं. जंग के बीच यूक्रेन की एक महिला सांसद ने अपने हाथों में हथियार थाम लिया है. उनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

महिला सांसद का नाम किरा रुडिक है. उन्होंने बंदूक थामे अपनी फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि मैं बंदूक चलाना सीख रही हूं. अब हथियार उठाना जरूरी हो गया है. हालांकि, यह किसी सपने की तरह लगता है, कुछ दिन पहले तक मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था. लेकिन अब यूक्रेन की महिलाएं पुरुषों की तरह ही अपनी धरती की रक्षा करेंगी.

हमारे और रूसी सेना के हथियार उठाने में अंतर

इंटरनेट पर अपनी फोटो वायरल होने के बाद किरा ने आजतक से Exclusive बातचीत में कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था एक दिन हथियार उठाना पड़ेगा. लेकिन हमारे और रूसी सेना के हथियार उठाने में अंतर है. हमने उनकी तरह किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा करने के लिए बंदूक नहीं उठाई. बल्कि हम अपने वतन की हिफाजत के लिए लड़ रहे हैं. 

Advertisement

युद्ध शुरू नहीं होता तो कभी बंदूक नहीं उठाती

जब किरा से पूछा गया कि एक महिला होकर उन्हें बंदूक उठाकर जंग में कूदना पड़ रहा है तो उन्होंने कहा कि मुझे भी काफी दुख के साथ ऐसा करना पड़ रहा है. अगर युद्ध शुरू नहीं होता तो मैं ये कभी नहीं करती. धमाकों की आवाज से एक दिन अचानक सुबह 5 बजे हमारी नींद खुलती है और पता चलता है कि पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. इसलिए मजबूरी में बंदूक उठानी पड़ रही है. मेरा परिवार भी मेरे इस निर्णय को सपोर्ट कर रहा है. मेरे ज्यादातर दोस्तों ने भी हथियार उठा लिया है.

पुतिन को उम्मीद नहीं होगी कि यूक्रेन कड़ी टक्कर देगा

किरा ने आगे कहा कि हथियार उठाने पर मुझे उम्मीद की एक किरण नजर आती है. घर में खाली बैठे रहना इस परेशानी का हाल नहीं हो सकता, इससे अच्छा है कि देश के लिए जंग के मैदान में कूदा जाए. हमारे पास इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि पुतिन को उम्मीद भी नहीं होगी कि यूक्रेन उन्हें जंग में इतनी कड़ी टक्कर देगा. यूक्रेन का हर नागरिक अपनी जमीन के लिए जंग लड़ने को तैयार है. ये युद्ध हमने नहीं शुरू किया. हम अपने परिवार की सलामती के लिए लड़ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement