scorecardresearch
 

जिस रूस से भारत की दोस्ती वो अलग, हम क्रूर और हत्यारे का कर रहे सामना: यूक्रेन विदेश मंत्री

रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने आजतक से खास बातचीत की है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि भारत की जिस रूस से दोस्ती है, वो अलग था.

Advertisement
X
Ukraine Foreign Minister Dmytro Kuleba (Reuters)
Ukraine Foreign Minister Dmytro Kuleba (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'रूस पूरी दुनिया को ब्लैकमेल कर रहा'
  • 'परमाणु हमला हुआ तो रूस का विनाश तय'

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी ताबड़तोड़ हमलों का दौर नहीं थमा है. अब इस खतरे के बीच आजतक ने यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba से खास बातचीत की है.

Advertisement

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा है कि भारत के रूस के साथ जो रिश्ते रहे हैं, वो अलग बात है. वे कहते हैं कि भारत के रूस के साथ खास रिश्ते हैं. लेकिन जिस रूस से आज हम सामना कर रहे हैं, वो एक हत्यारा है, क्रूर है, रेप करने वाला है. हमे पूरी उम्मीद है कि भारत वर्तमान स्थिति को समझेगा और सही का समर्थन जरूर करेगा.

वैसे बातचीत के दौरान यूक्रेन विदेश मंत्री द्वारा रूस की परमाणु धमकी पर भी खुलकर बात की गई. उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसा होने पर रूस का विनाश तय है. वे कहते हैं कि यूक्रेन के पास कोई परमाणु हथियार नहीं है. पश्चिमी देश भी रूस पर परमाणु हमला नहीं करना चाहते. लेकिन जब रूसी विदेश मंत्री ऐसी धमकी देते हैं, इसका मतलब है कि रूस परमाणु हमला कर सकता है. ये तो मानवता पर हमला होगा.

Advertisement

वे आगे कहते हैं कि अगर रूस ऐसा कोई भी हमला करता है तो मॉस्को का विनाश तय है. मानवता को ध्यान में रखते हुए कुछ मर्यादाओं का पालन सभी को करना होता है. ऐसे में परमाणु हमले वाली मर्यादा को नहीं लांगना चाहिए. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं पर भी अपने विचार रखे हैं. वे मानते हैं कि रूस द्वारा सिर्फ पूरी दुनिया को ब्लैकमेल करने का काम किया जा रहा है. किसी को भी ऐसी धमकी पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

Dmytro Kuleba ने इस बात पर भी जोर दिया कि रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेनी नागरिकों पर जो भी अत्याचार किए गए हैं, सबका हिसाब लिया जाएगा. उनकी माने तो राष्ट्रपति पुतिन द्वारा भी नियमों का उल्लंघन किया गया है, ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement