scorecardresearch
 

क्या रूस ने गिराया यूक्रेन का हेलिकॉप्टर? जिसमें गृह मंत्री समेत 14 की हुई मौत, जेलेंस्की ने कही ये बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से हेलिकॉप्टर क्रैश पर एक मिनट का मौन रखने के लिए कहा. इसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के समय कोई एक्सीडेंट नहीं होता है. ये सभी युद्ध के परिणाम हैं. 

Advertisement
X
यूक्रेन के कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 की मौत
यूक्रेन के कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इस हेलिकॉप्टर क्रैश में यूक्रेनी गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की (Denys Monastyrsky) के अलावा डिप्टी गृह मंत्री और स्टेट सेक्रेटरी की भी मौत हो गई. कीव में ये भीषण हादसा ऐसे वक्त पर हुआ, जब यूक्रेन और रूस के बीच पिछले एक साल से युद्ध चल रहा है. ऐसे में हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा था या साजिश इस बारे में तमाम आशंकाएं जताई जा रही हैं. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद कयासों का बाजार और गर्म हो गया.

Advertisement

भले ही अब तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे यह कहा जा सके कि हेलिकॉप्टर क्रैश एक्सीडेंट के अलावा कुछ और था. लेकिन जिस तरह से दावोस में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बयान दिया, उसके मायने कुछ और ही हैं. दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से हेलिकॉप्टर क्रैश पर एक मिनट का मौन रखने के लिए कहा. इसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के समय कोई एक्सीडेंट नहीं होता है. ये सभी बिल्कुल युद्ध के परिणाम हैं. 

कब और कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि बुधवार को हेलिकॉप्टर कीव के बाहरी इलाके ब्रोवेरी में किंडरगार्टन के पास क्रैश हो गया. जब हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब बच्चे और स्कूल के कई कर्मचारी वहां मौजूद थे. इनमें से कई की मौत हो गई. शुरुआत में कहा गया था कि हेलिकॉप्टर क्रैश में 18 लोगों की मौत हुई, बाद में मरने वालों का आंकड़ा 14 कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में से 9 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. हादसे में तीन बच्चों की भी मौत हुई है. SBU स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि क्रैश की कई संभावनाएं हैं, जिसमें छेड़छाड़, तकनीकी खराबी या उड़ान नियमों का उल्लंघन शामिल है. 

Advertisement

युद्ध के बीच यूक्रेन के लिए बड़ा झटका 

युद्ध के बीच ये हादसा यूक्रेन के लिए किसी झटके से कम नहीं है. यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की जेलेंस्की के पुराने राजनीतिक सहयोगी थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख, किरिलो टिमोशेंको ने कहा कि मंत्री वॉर जोन की यात्रा कर रहे थे, जब उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. यूक्रेन का गृह मंत्रालय रूस से युद्ध के बीच देशभर में पुलिस व्यवस्था को संभाल रहा था. यूक्रेन के नेशनल पुलिस फोर्स के हेड इहोर क्लेमेनको को कार्यकारी गृह मंत्री बनाया गया है. 

चश्मदीदों ने क्या कहा?

चश्मदीदों ने इस क्रैश के लिए रूस युद्ध को जिम्मेदार बताया है. स्थानीय निवासी वलोडिमिर एर्मेलेंको ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि हादसे के वक्त कोहरा बहुत था. बिजली भी नहीं आ रही थी. ऐसे में जब बिजली नहीं होती है तो इमारतों पर रोशनी नहीं होती. रूस से युद्ध के चलते यूक्रेन में हेलिकॉप्टर्स को काफी नीचे उड़ाने की सलाह दी गई है. लेकिन यह जोखिम भरा रहता है. 

इस हादसे में 25 लोग जख्मी हुए हैं. चश्मदीदों का कहना है कि पायलट ने बड़ी इमारतों पर हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बचाने की कोशिश की, इसके बाद हेलिकॉप्टर एक किंडरगार्टन के पास क्रैश हो गया. एक स्थानीय महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसने देखा कि हेलिकॉप्टर उसकी बिल्डिंग के ऊपर चक्कर काट रहा था. पायलट ने स्पष्ट रूप से 10 मंजिला इमारत पर क्रैश होने से बचाने की कोशिश की और छोटी इमारत के पास जाने का विकल्प चुना. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement