scorecardresearch
 

Ukraine के खारकीव में रूस का रॉकेट हमला, 11 लोगों ने गंवाई जान

यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में प्रवेश कर लिया है. ये लड़ाई अब सड़कों पर आ चुकी है. क्योंकि रूसी सैनिक हथियार लेकर खारकीव की सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां हालात काफी भयावह हो चुके हैं.

Advertisement
X
खारकीव में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच हुई जंग
खारकीव में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच हुई जंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खारकीव में घुसी रूसी सेना
  • रूस की सेना ने खारकीव में रॉकेट से किया हमला

रूस का यूक्रेन पर 5वें दिन भी हमला जारी रहा. रूस ने यूक्रेन के खारकीव में सोमवार को रॉकेट हमला किया. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने दावा किया है कि इस हमले में 11 लोगों की मौत हुई है. खारकीव में रूस की सेना रविवार को दाखिल हुई थी. इस दौरान रूसी सेना ने जमकर फायरिंग भी की थी. इस दौरान यूक्रेन के सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई भी की थी. 

Advertisement

यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में प्रवेश कर लिया है. ये लड़ाई अब सड़कों पर आ चुकी है. क्योंकि रूसी सैनिक हथियार लेकर खारकीव की सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां हालात काफी भयावह हो चुके हैं.

यूएन का दावा- रूसी हमले में 102 नागरिकों की मौत

यूएन ने दावा किया है कि रूस के हमले में यूक्रेन के 102 नागरिकों की मौत हुई है. इसमें 7 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, यूक्रेन ने दावा किया था कि रूस के 4500 सैनिक इस युद्ध में मारे गए हैं. जबकि यूक्रेन के 16 बच्चों की मौत हुई है. 40 जख्मी हुए हैं. 

नाटो और यूरोपीय संघ ने बढ़ाया मदद का हाथ 

उधर, नाटो चीफ जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (NATO Chief Jens Stoltenberg) ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नाटो के सहयोगी देश यूक्रेन को एंटी डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक वेपन उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात भी हुई है. 

Advertisement

यूक्रेन को हथियार देगा यूरोपीय संघ

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूरोपीय संघ ने कहा है कि वह यूक्रेन को जल्दी ही हथियार मुहैया कराना चाहता है. यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने कहा कि यह एक इतिहास बदलने वाला समय है.

 

Advertisement
Advertisement