यूक्रेन की उत्तरी सीमा से रूस अपने हजारों सैनिकों को वापस हटाने तैयार नहीं है और अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने हमले की अंतिम तैयारी के आदेश दे दिए हैं. इसी बीच 'आजतक' ने संकटग्रस्त यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस शहर से रूस का बॉर्डर बमुश्किल 25 किलोमीटर दूर है. अब एहतियातन यहां लोगों की सुरक्षा के लिए बंकर तैयार किए जा रहे हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव से 500 किलोमीटर दूर खारकीव से आसन्न 'रूसी हमले' के लिए तैयार है. यहां नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने बंकर तैयार किए गए हैं ताकि विषम परिस्थतियों में जान के जोखिम से लोगों को बचाया जा सके.
इसलिए महत्वपूर्ण है खारकीव
अमेरिका के आकलन के मुताबिक, रूस सबसे पहले खारकीव पर कब्जा करेगा. क्योंकि तकबरीन 1.5 मिलियन की आबादी वाला खारकीव यूक्रेन का सबसे बड़ा और प्रमुख सैन्य, औद्योगिक और शिक्षा केंद्र है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भी रूस द्वारा खारकीव को निशाना बनाने की चेतावनी दी है.
यूक्रेन से पलायन जारी
संकटग्रस्त यूक्रेन के कीव से लोगों का पलायन जारी है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी पहले ही चेतावनी दे चुकी है कि रूस की रणनीति कीव पर हमला करने की है. इस वजह से कीव से लोग पलायन कर रहे हैं. तभी भारत भी अपने लोगों को वहां से निकलने की एडवाइजरी जारी कर चुका है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ते हैं. मौजूदा संकट में उनकी सुरक्षा बड़ी चिंता बनी हुई है. अब उन्हें यूक्रेन से निकालने के लिए भारत ने एयर इंडिया के जरिए 22, 24 औऱ 26 फरवरी को विशेष उड़ानों की व्यवस्था की है. यूक्रेन में भारत का दूतावास भी फिलहाल एक्टिव मोड में है.
रूस ने सैन्य अभ्यास बढ़ाया
उधर, रूस की बात करें तो उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया है. अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है. साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,90,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है.
पुतिन के साथ मीटिंग को बाइडेन तैयार
इसी बीच, रूस ने बेलारूस में न्यूक्लियर ड्रिल (Nuclear Drill) की है. काला सागर (Black Sea) में भी रूसी नौसेना ने एक्सरसाइज की. अमेरिका के व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस अगर यूक्रेन पर हमला नहीं करे तो राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ 'सैद्धांतिक रूप से' मीटिंग करने को तैयार हैं.
रूस का इनकार, फिर भी सीमा पर तनाव
बता दें कि अमेरिका ने रूस को लगातार आगाह किया है कि यूक्रेन पर हमला करने पर उसे कड़े प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे. उधर, रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के अमेरिकी दावों को सिरे से खारिज किया है. रूस का कहना है कि उसका यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन फिर भी दोनों देशों के बीच तनाव साफ देखा जा सकता है.