रूस को जंग में कड़ी टक्कर देने में जुटे यूक्रेन ने दुश्मन देश के मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव (Russian Major General Vitaly Gerasimov) को मार डाला है. 'द कीव इंडिपेंडेंट' ने यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय के हवाले से यह दावा किया है. इससे पहले रूस के एक और बड़े सैन्य अधिकारी की युद्ध में मौत हो चुकी है.
द कीव इंडिपेंडेंट ने एक ट्वीट में लिखा, "यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया विभाग ने कहा कि यूक्रेन ने खारकीव के पास रूसी मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव को मार डाला है." गेरासिमोव एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे जिन्होंने दूसरे चेचन्या युद्ध में भाग लिया था और उन्हें "क्रीमिया पर कब्जा करने" के लिए पदक से सम्मानित किया गया था. रूसी सैन्य अधिकारी विटाली ने सीरिया युद्ध में भी भूमिका निभाई थी.''
इससे कुछ दिन पहले यूक्रेन की सेना ने रूस के एक मेजर जनरल एंद्रेई सुखोवेत्सकी को मार गिराया था. पुतिन के खास माने जाने वाले एंद्रेई रूस की सातवीं एयरबोर्न डिवीजन के कमांडिंग अफसर थे. 24 फरवरी से चल रहे इस संघर्ष के बीच रूस ने अपने दो बड़े सैन्य अफसरों को खो दिया है. हालांकि, रूसी सरकार ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
दुनिया के ताकतवर मुल्कों में से एक रूस को यूक्रेन रणनीतिक और कूटनीति के साथ सैन्य शक्ति के मोर्चे पर भी बखूबी जवाब दे रहा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दावा कर चुके हैं कि उनकी सेना ने रूस के 11000 से अधिक जवानों को मार गिराया है. साथ बड़े पैमाने पर रूसी सैन्य सामान को तबाह कर डाला है.
उधर, रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. यूक्रेन के वार्ता दल के एक सदस्य पोडोलीक ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई भी नतीजा नहीं निकला है जिससे हालात में कुछ खास सुधार हो. वहीं, रूसी वार्ता दल के प्रमुख मेडिंस्की का कहना है कि यूक्रेन के साथ वार्ता के दौरान उनका प्रतिनिधिमंडल हमारी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाया.