scorecardresearch
 

यूरोपीय संसद में जेलेन्सकी का भावुक भाषण, सदस्य देशों ने सम्मान में खड़े होकर एक मिनट तक बजाई तालियां!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपियन संसद को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दांगी. ये कोई माफ नहीं करेगा. न ही कोई भूलेगा. इस दौरान यूरोपीय संसद में मौजूद प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर जेलेंस्की के बयान का समर्थन किया.

Advertisement
X
EU के सदस्यों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के बयान का ताली बजाकर स्वागत किया.
EU के सदस्यों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के बयान का ताली बजाकर स्वागत किया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोेपीय संसद को किया संबोधित
  • जेलेंस्की ने कहा- हम अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपियन संसद को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दांगी. ये कोई माफ नहीं करेगा. न ही कोई भूलेगा. इस दौरान यूरोपीय संसद में मौजूद प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर जेलेंस्की के बयान का समर्थन किया. 

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा, खारकीव में रूस की बमबारी युद्ध अपराध है. रूस ने यहां क्रूज मिसाइलें दागी. मिसाइल हमले में 16 लोगों की मौत हुई. यूक्रेन में रूसी हमलों में अब तक 16 स्कूली बच्चों की मौत हुई. 

हमारे नागरिक जंग की कीमत चुका रहे- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद को संबोधित करते हुए कहा, आप साबित करें कि आप हमारे साथ हैं. साबित करें कि आप हमें अकेले नहीं छोड़ेंगे. जेलेंस्की ने कहा, आपके बिना यूक्रेन अकेला होने जा रहा है. हमने अपनी ताकत साबित की है. हमने साबित कर दिया है कि कम से कम हम बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे आप हैं. अब आप साबित करें, आप हमारे साथ. 

जेलेंस्की ने कहा, हमारे नागरिक हमले की कीमत चुका रहे हैं. हम अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से कहा कि आपने साबित कर दिया कि आप यूक्रेन के साथ हैं. उन्होंने कहा, यूरोपीय संघ हमारे साथ बहुत मजबूत होगा. आपके बिना, यूक्रेन अकेला होगा. 

'कोई हमें तोड़ नहीं सकता'

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा, हम अपने देश के लिए लड़ रहे. हमारे शहर ब्लॉक हो गए हैं, इसके बावजूद हम आजाद हैं. कोई हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं. 

जेलेंस्की का ये संबोधन ऐसे वक्त पर हुआ, जब उन्होंने यूक्रेन के यूरोपियन संघ में शामिल करने के लिए आवेदन किया है. इस आवेदन पर यूरोपीय संसद ने मंजूरी दे दी है. अब यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए वोटिंग होगी. 

 

Advertisement
Advertisement