scorecardresearch
 

वाकयुद्ध के बाद ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहे जेलेंस्की, ट्रंप भी छुट्टी मनाने फ्लोरिडा पहुंचे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को अमेरिका के दौरे के दौरान ट्रंप और जेडी वेन्स के साथ हुई असफल बैठक के बाद बिना मिनरल डील या सुरक्षा गारंटी के लौटना पड़ रहा है. वह ब्रिटेन जा रहे हैं, जहां वह यूक्रेन 'समिट' में हिस्सा लेंगे. जेलेंस्की ने ट्रंप से यूक्रेन का समर्थन करने की अपील की थी, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम रही.

Advertisement
X
जेलेंस्की, ट्रंप (AFP photo)
जेलेंस्की, ट्रंप (AFP photo)

अमेरिका की अपनी यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की बिना किसी मिनरल डील या सिक्योरिटी गारंटी के ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहे हैं. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी बैठक कुछ ठीक नहीं रही. दोनों नेता बातचीत के बीच भिड़ गए और ट्रंप ने कई गंभीर आरोप भी लगाए. जेलेंस्की को उम्मीद थी कि वह ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करने से रोक सकेंगे, लेकिन इसका उलटा ही हुआ.

Advertisement

बैठक के बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को कहा कि ट्रंप को यूक्रेन के करीब होना चाहिए, बजाए इसके कि वह बीच में रहें. वह अब लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा यूक्रेन पर आयोजित एक समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका से रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें: On-Camera क्यों लड़ पड़े ट्रंप-जेलेंस्की? 45 मिनट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बड़े सवाल पर बिगड़ी बात

लंदन में यूक्रेन 'समिट' में जाएंगे जेलेंस्की

लंदन में होने वाली समिट कई मायनो में खास है, क्योंकि बड़े यूरोपीय नेताओं की ये बैठक तब बुलाई गई है जब ट्रंप-यूरोप के बीच भी ठनी हुई है. इस समिट में इटली, जर्मनी, पोलैंड और अन्य सहयोगियों के नेता भी शामिल होने वाले हैं. ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ बातचीत के दौरान यह भी तंज किया है कि "फ्रांस है, ब्रिटेन है जो अपने लोगों को यूक्रेन भेजेंगे, वे लोग सिक्योरिटी को लेकर काफी कमिटेड हैं."

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ट्रंप से माफी मांगनी चाहिए, जेलेंस्की ने कहा कि हमें बहुत खुले और ईमानदार होना चाहिए, और उन्हें यकीन नहीं है कि हमने कुछ बुरा किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन अमेरिका के समर्थन के बिना युद्ध जीत सकता है, उन्होंने कहा "यह हमारे लिए मुश्किल होगा," उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वे अमेरिका में हैं.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन "शांति चाहता है" और कूटनीति चाहता है, लेकिन इसमें यूक्रेन, रूस, अमेरिका और यूरोप शामिल होने चाहिए. जेलेंस्की ने आगे कहा, "हमें यूरोप को खोने की जरूरत नहीं है." उन्होंने मिनरल डील के बारे में कहा, "हमें इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना होगा," लेकिन यह "काफी नहीं है." उन्होंने कहा कि वह दोबारा व्हाइट हाउस भी नहीं जाएंगे.

फ्लोरिडा के लिए निकले ट्रंप, वापसी की योजना नहीं!

इस बीच, व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय यूक्रेन मिनरल डील को फिर से शुरू करने के इच्छुक नहीं हैं. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप इस समय इस मामले पर बातचीत नहीं करना चाहते. अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रंप शुक्रवार को अपने फ्लोरिडा स्थित घर के लिए रवाना हो गए हैं और उनकी वापसी की कोई योजना नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में ट्रंप से नोंकझोंक के बाद जेलेंस्की के समर्थन में यूरोप, बाइडेन की पार्टी ने भी किया सपोर्ट

अपने एक संबोधन में ट्रंप ने कहा, "देश अच्छा कर रहा है. दुनिया में हमारा सम्मान हो रहा है. हमारे पास जापान, ब्रिटेन, भारत है. जेलेंस्की के साथ बैठक बहुत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने हाथ से ज्यादा खेला. वह हमें साइन इन करवाना चाहते हैं और लड़ाई जारी रखना चाहते हैं, हम ऐसा नहीं करने जा रहे हैं. जेलेंस्की लड़ाई, लड़ते रहना चाहते हैं. पुतिन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं.

ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से निकाला!

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तीख नोंकझोंक हो गई थी. जेलेंस्की मिनरल डील के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बात बिगड़ जाने से डील भी नहीं हो पाई. ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए.

व्हाइट हाउस ने बताया कि जेलेंस्की को जाने के लिए कहा गया था. किसी नामी अधिकारी ने बताया कि बैठक के बाद यूक्रेनी नेता ने दौरे को पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन के अधिकारियों को बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की को तुरंत व्हाइट हाउस छोड़ने को कहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement