scorecardresearch
 

'आप सूट क्यों नहीं पहनते?', जब व्हाइट हाउस में रिपोर्टर ने जेलेंस्की के कपड़ों पर उठाया सवाल

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की अपने कैज़ुअल पहनावे के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर ऑलिव ग्रीन क्रूनेक के साथ कार्गो पैंट और कॉम्बैट बूट पहने देखा गया है, जो दुनिया को संकेत देता है कि उनका देश अभी भी जंग में है.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ जेलेंस्की
व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ जेलेंस्की

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की की पोशाक की पसंद उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब उन्होंने शुक्रवार को वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. काले रंग की पैंट और बूट वाली काली स्वेटशर्ट पहने जेलेंस्की, ट्रंप की तुलना काफी कम कपड़े पहने हुए थे. ट्रंप सूट और टाई पहने हुए थे.

Advertisement

ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ जेलेंस्की की बातचीत के दौरान, प्रेस के एक सदस्य ने उनसे पूछा कि देश के 'उच्चतम स्तर' के कार्यालय का दौरा करते वक्त उन्होंने सूट क्यों नहीं पहना है.

'शायद कुछ बेहतर...'

रिपोर्टर द्वारा ज़ेलेंस्की से यह सवाल पूछे जाने पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हंस पड़े. रिपोर्टर ब्रायन ग्लेन ने पूछा, "आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास कोई सूट है?"

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया, "जब जंग खत्म हो जाएगी, तो मैं पोशाक पहनूंगा. शायद आपकी तरह कुछ, शायद कुछ बेहतर."

यह पहली बार नहीं था, जब किसी ने अमेरिका यात्रा के दौरान ज़ेलेंस्की की पोशाक पर टिप्पणी की थी. जैसे ही राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की वेस्ट विंग में अपने काफिले से बाहर निकले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत उनके पहनावे पर कटाक्ष किया.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने तंजिया लहजे में कहा, "आज आप सभी ने अच्छे कपड़े पहने हैं."

यह भी पढ़ें: Zelensky And Trump: जेलेंस्की को पड़ गए लेने के देने... ट्रंप को मनाने अमेरिका गए थे यूक्रेनी राष्ट्रपति, बहस ने बदल दिया दुनिया का मिजाज

ट्रंप ने जेलेंस्की पर लगाया आरोप

अमेरिकी रिपोर्टर और ज़ेलेंस्की के बीच हुई इस बातचीत के कुछ ही मिनटों बाद, रूस के साथ युद्ध को लेकर व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के टूटे वादे याद दिलाए. तीखी बहस के बाद ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा गया.

ज़ेलेंस्की अपने कैज़ुअल पहनावे के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर ऑलिव ग्रीन क्रूनेक के साथ कार्गो पैंट और कॉम्बैट बूट पहने देखा गया है, जो दुनिया को संकेत देता है कि उनका देश अभी भी जंग में है.

दिसंबर 2024 में जेलेंस्की ने पेरिस में नोट्रे डेम कैथेड्रल के फिर से खुलने के समारोह, ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के साथ एलीसी पैलेस में अपनी बैठक के लिए इसी तरह की पोशाक पहनी थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement