Ukraine Russia Latest News Updates: रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में तबाही मची हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. यूक्रेन संकट पर चीन ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की. जिसके बाद जानकारी आ रही है कि पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए राजी हो गये हैं. ऐसे में पुतिन बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार हो गए हैं. माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब थम सकती है.
हालांकि यूक्रेन पर रूसी सेना की कार्रवाई अभी थमी नहीं है. एक तरफ रूसी सेना ने उत्तरी यूक्रेनी शहर Chernigov को ब्लॉक कर दिया है तो वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि लड़ाई में रूस के 1 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के युद्धपोतों ने शुक्रवार को काला सागर (Black Sea) में ओडेसा पोर्ट (Odessa port) के पास दो मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया. रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हवाई हमला किया था. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. रूस की ओर से अभी तक कुल तीन गैर-सैन्य जहाजों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले गुरुवार को तुर्की मालवाहक जहाज पर बमबारी की गई थी.
रूस को अलग-थलग करने की कोशिश तेज हो गयी है. यूरोपियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन से रूस को सस्पेंड कर दिया गया है. 47 देशों की संस्था ने रूस को अलग कर दिया है.
वहीं 48 घंटे में तकरीबन 50 हजार यूक्रेनवासियों ने देश छोड़ दिया है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को ब्रिटिश एयरलाइंस के रूस में उतरने या उसके हवाई क्षेत्र का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया. यह कदम ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की उस कार्रवाई के जवाब में उठाया गया जिसमें उन्होंने रूसी एयरलाइंस एअरोफ़्लोत को यूके में एयरस्पेस देने से मना कर दिया था.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने वाली फ्लाइट्स अब कुछ देरी चलने की खबर है. जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय के अनुरोध पर दिल्ली और मुंबई से उड़ानें थोड़ी देर से रवाना होंगी.
यूक्रेन संकट पर इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक यूरोप के देशों में तकरीबन 20 हजार नागरिकों ने शरण ली है. वहीं यूक्रेन का कहना है कि करीब 30 हजार नागरिकों ने पोलैंड में शरण ली है.
UNSC में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश होगा. जानकारी के मुताबिक भारतीय समयानुसार रात 01:30 बजे प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन नाजी आतंकियों जैसा बर्ताव कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते हैं लेकिन उसे परमाणु हथियार भी बनाने नहीं देंगे. पुतिन ने सुरक्षा परिषद के साथ बैठक में कहा कि नाटो ने लाल रेखा पार कर ली है. तो वहीं यूक्रेन नागरिकों को ढाल बना रहा है.
यूक्रेन में रूस की कार्रवाई के विरोध में EU बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक यूरोप में मौजूद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की संपत्ति को जब्त किया जाएगा तो वहीं रूस के विदेश मंत्री की संपत्ति को जब्त करने की बात कही है.
यूक्रेन संकट पर आज शुक्रवार को NATO बैठक कर रहा है तो दूसरी और पोलैंड ने रूस के खिलाफ कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक पोलैंड ने रूस के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया है.
यूक्रेन संकट को लेकर अब रूस यूक्रेन से बातचीत को तैयार हो गया है. ऐसे में पुतिन बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि लड़ाई में रूस के 1 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं.
एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत होने को लेकर खबर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन में रूस ने अपनी कार्रवाई को विश्राम नहीं दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने उत्तरी यूक्रेनी शहर Chernigov को ब्लॉक कर दिया है.
यूक्रेन संकट पर चीन ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की. जिसके बाद जानकारी आ रही है कि पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए तैयार हो गये हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब थम सकती है.
यूक्रेन में आज तक की संवादददाता मारिया पासारेंको ने वहां के ताजा हालातों की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि रूसी सेना लगातार कीव की तरफ बढ़ रही है. फिलहाल रूसी सेना कीव से अभी 10 किलोमीटर दूर है. रूसी सैन्य बल उत्तर पूर्व और पूर्व से, यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने कीव के पास एक पुल को उड़ा दिया है. यूक्रेनी सेना ने ऐसा इसलिए किया जिससे इवानकीव से आने वाले रूसी टैंकों को अंदर आने से रोका जा सके.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से बातचीत की पेशकश की है. ताजा जानकारी के मुताबिक यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत के लिए न्योता भेजा है. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की है.
आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव समीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि MEA ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक और रोमानिया में 4 स्थान चिन्हित किए हैं. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लगभग 1000 लोग यूक्रेन में हैं. हम विदेश मंत्रालय के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं.
यूक्रेन संकट के समय रूस के विदेश के मंत्री का बड़ा बयान सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि रूस, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए उसने एक शर्त भी रखी है. रूस का कहना है कि यूक्रेन अगर सरेंडर करता है तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक कल शनिवार को दोपहर 12 बजे CCS की बैठक होगी. जिसमें यूक्रेन पर आगे की रणनीति और भारतीयों को वापस लाने पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया-यूक्रेन सीमा से वापस लाने की तैयारी है. भारतीय अधिकारी यूक्रेन की सीमा पर भारतीयों को ला रहे हैं. ऐसे में आज शुक्रवार रात 2 विशेष विमान रोमानिया सीमा के लिए रवाना होंगे.
उत्तर प्रदेश के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हैं हमले की निंदा करते हुए सभी उलेमाओं और इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील की है कि एकजुट होकर रूस पर दबाव बनाकर इन हमलों को बंद किया जाए. इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह इन मामलों में रूस से बात कर उक्रेन मे शांति व्यवस्था कायम की जाये.
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के मुताबिक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से अपील की गई है कि फंसे हुए लोगों को वहां से निकाला जाए और रूस से बातचीत कर रास्ते बनाकर समस्या का हल निकला जाये.
यूक्रेन में रूस का हमला दूसरे दिन भी जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूस के सैनिक पहुंच गए हैं. एक तरफ जहां यूक्रेन से आती तस्वीर सभी देशों की चिंता बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की चिंता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत सरकार यूक्रेन में भारतीयों सुरक्षित लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था कर रही है. बताया जा रहा है कि इस अभियान में आने वाली लागत पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी.
यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूस की सेना नॉर्थईस्ट और ईस्ट से कीव की तरफ बढ़ रही है. यह भी कहा गया है कि रूसी जासूस और तोड़फोड़ करने वाले लोग कीव से 3 मील की दूरी पर देखे गए हैं.
यूक्रेन संकट पर तालिबान का भी बयान आया है. उसने रूस और यूक्रेन दोनों से संयम बरतने की अपील की है. तालिबान ने बातचीत पर जोर दिया है.
Statement concerning crisis in #Ukraine pic.twitter.com/Ck17sMrAWy
— Abdul Qahar Balkhi (@QaharBalkhi) February 25, 2022
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 18 टैंक तबाह कर दिए हैं. इसके अलावा 7 रॉकेट सिस्टम खराब किए गए हैं और 41 मोटर व्हीकल को नष्ट किया गया है.
सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्र सरकार से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी की मांग की. सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के छात्रों और सहारनपुर निवासी छात्रों की सकुशल वापसी की मांग की.सासंद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की हालत चिंता का विषय है उन्हें जिस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करते हुए भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के प्रबंध करने चाहिए.
(इनपुट - तंसीम हैदर)
यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने दो रूसी पैराट्रूपर पकड़ लिए हैं. इससे पहले जानकारी आई थी कि Melitopol शहर पर यूक्रेन की सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन की जियोग्राफी यानी भूगोल उसे खास बनाता है. भले ही रूस का तटीय क्षेत्र लंबा है, मगर इसका उत्तरी गोलार्ध में अधिक होने की वजह से यहां का पानी पूरे साल गर्म नहीं रहता है. व्यापार के लिए पूरे साल चलने वाले बंदरगाह जरूरी हैं और उसके लिए जरूरी है गर्म पानी के तट. यूक्रेन के पास यही एक खास बात है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अब Bucharest Nine ग्रुप को संबोधित किया है. इस ग्रुप में Bulgaria, Hungary, Estonia, Lithuania, Latvia, Poland, Romania, Slovakia, Czech Republic हैं. जेलेंस्की की तरफ से कहा गया है कि हम साथ मिलकर रूस को बातचीत के लिए मजबूर कर सकते हैं.
खेरसॉन (Kherson) में भी रूसी हमले जारी हैं. वहां अभी अलार्म की साउंड सुनाई दी है. शहर में प्रशासन ने लोगों से बम से बचने को बने ठिकानों में छिपने को कहा है.
संघर्ष के बीच यूक्रेन कमजोर भले दिख रहा हो, लेकिन उसने हार नहीं मानी है. कीव तक रूसी सेना पहुंचने की खबर के बीच एक नई जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि Melitopol शहर पर यूक्रेन की सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है. वहीं यूक्रेन ने International Atomic Energy Agency (IAEA) को जानकारी दे दी है कि चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र का इलाका अब उसके कंट्रोल में नहीं है.
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों से पैरेंट्स और परिवार के लोग आज दिल्ली में स्थित रूसी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन 5.50 पर होगा. उनकी तरफ से रूस से युक्रेन के खिलाफ युद्ध को रोकने की मांग की जाएगी. इस बीच रूसी दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रूस के हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि आज सुबह से हम अपने देश को अकेले बचा रहे हैं. कल की तरह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश दूर से देख रहे हैं. क्या कल के प्रतिबंधों ने रूस को रोका? हमें अपने आसमान और जमीन पर दिख रहा है कि यह (प्रतिबंध) काफी नहीं था.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बात की और उनसे यूक्रेन में फंसे ओडिया छात्रों/मजदूरों को सुरक्षित निकालने का अनुरोध किया. गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सरकार यूक्रेन सरकार के संपर्क में है और ओडिया के छात्रों/मजदूरों को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए काम कर रही है.
कीव के पास यूक्रेन की सेना ने एक पुल को उड़ा दिया है. ऐसा रूस की सेना को वहां घुसने से रोकने के लिए किया गया है. हालांकि, रूस की कुछ सेना पहले ही कीव में घुस चुकी है. यह जानकारी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दी है.
यूक्रेन के कीव शहर में आज रूसी सेना ने छह बार मिसाइल अटैक किया. इसमें से एक रूसी विमान को यूक्रेन की सेना ने मार गिराया था. यह कीव की एक रिहायशी बिल्डिंग पर आकर क्रैश हुआ था. इसकी वजह से वहां आग लग गई थी.
यूक्रेन पर हमलों के बीच दिल्ली में स्थित रूसी दूतावास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बता दें कि फिलहाल तक भारत इस मामले में न्यू्ट्रल है. भारत ने कहा है कि उसकी प्राथमिकता यूक्रेन मौजूद भारतीय लोगों-छात्रों की सुरक्षा है. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने जंग के मसले पर राष्ट्रपति पुतिन से गुरुवार रात बात भी की थी.
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घुस गई है. यह दावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि दुश्मन का विध्वंसक समूह कीव में घुस गया है. जेलेंस्की ने अपने नागरिकों से सावधान रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने को कहा है. राष्ट्रपति ने आगे लिखा है कि यूक्रेन अपनी आजादी और जमीन का बचाव कर रहा है.
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के जो छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, उनको भारत लाने में जो खर्च लगेगा, उसका वहन राज्य सरकार उठाएगी. दूसरी तरफ सीपीआई पार्टी के राज्यसभा सांसद Binoy Viswam ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की मांग उठाई है.
जंग के बीच एक और वीडियो सामने आया है. इसमें रूसी युद्धपोत पर मौजूद जवानों ने यूक्रेन के 13 जवानों को मार दिया. उन्होंने सरेंडर करने से मना कर दिया था. वीडियो में रूसी युद्धपोत की तरफ से आवाज आ रही है कि सरेंडर कर दो, वर्ना हमला होगा. इसपर यूक्रेनी पोस्ट की तरफ से गाली दी जाती है. फिर उस द्वीप पर मौजूद सभी जवानों को मार दिया जाता है.
Russian warship: "I suggest you lay down your arms and surrender, otherwise you'll be hit"
— BNO News (@BNONews) February 25, 2022
Ukrainian post: "Russian warship, go fuck yourself"
All 13 service members on the island were killed. pic.twitter.com/sQSQhklzBC
पूर्व हेवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन Vitali Klitschko इस जंग में यूक्रेन की तरफ से लड़ेंगे. उनके साथ उनके भाई Wladimir Klitschko भी होंगे. वह भी बड़े बॉक्सर रहे हैं.
यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी बॉर्डर पोस्ट पर रूसी मिसाइल आकर गिरी है. इसमें वहां मौजूद सैनिकों को नुकसान पहुंचाया है.
Visuals from Kharkiv & Maidan Nezalezhnosti in Kyiv Ukraine this morning,amid #RussiaUkraineConflict
— ANI (@ANI) February 25, 2022
Two loud blasts were heard in Kyiv earlier this morning; Russian President Vladimir Putin authorized a military operation in eastern Ukraine, in Kyiv yesterday
(Source: Reuters) pic.twitter.com/7hkGvm83wi
यूक्रेन के गृह मंत्री Anton Gerashchenko ने बताया है कि कीव में सुबह से कुल छह धमाके हो चुके हैं. उनके मुताबिक, ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए. आगे कहा गया है कि कार्रवाई करते हुए रूस का एक विमान भी गिराया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ देर में NATO सदस्यों संग वर्चुअल मीटिंग करेंगे. बता दें कि इससे पहले बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा था कि यूक्रेन को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और अमेरिका वहां अपनी सेना नहीं भेजेगा. अमेरिका ने कहा था कि उसके प्रतिबंध रूस को वैश्विक वित्तीय प्रणाली से अलग कर देंगे.
European Union ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है. इसका असर बैंकिंग सेक्टर, राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियां, ऑयल रिफाइनिंग इंडस्ट्री और प्रौद्योगिकी निर्यात पर 70 फीसदी तक पड़ेगा. रूस के डिप्लोमेट और बिजनेसमैन को अब ईयू वीजा नहीं मिलेगा.
कीव में हालात आज सुबह से ही बिगड़े हुए हैं. वहां दो धमाके सुनाई दिए हैं. इसके साथ-साथ यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने दो रूसी एयरक्राफ्ट को वहां मार गिराया गया है.
यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन की रक्षा मंत्री Hanna Malyar के मुताबिक, रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलिकॉप्टर, 30 टैंक को नष्ट किया गया है.
यूक्रेन की राजधानी कीव सुबह-सुबह तेज धमाकों से दहल गई है. इसके अलावा यूक्रेन के शहर कोनोटोप को भी रूसी सैनिकों ने घेर लिया है. इसके अलावा बाकी फोर्स कीव की तरफ बढ़ रही है.
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी में मौजूद वाइट हाउस के बाहर भी प्रदर्शनकारी कई घंटों से जमा हैं.
USA | Demonstrators protest outside the White House for hours, amid #RussiaUkraineCrisis. Visuals from Lafayette Square Park. pic.twitter.com/QAGSnVJhlX
— ANI (@ANI) February 25, 2022
यूक्रेन ने रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए आम नागरिकों को भी हथियार दिए हैं. कीव मीडिया के मुताबिक, करीब 10 हजार असॉल्ट राइफल आम लोगों को दी गई हैं. यूक्रेन का दावा है कि अबतक 5 रूसी जेट मार गिराए गए हैं. जिसमें दो Sukhoi Su-30 भी शामिल ते. इसके अलावा 50 रूसी सैनिक ढेर किए गए हैं. वहीं 25 रूसी सैनिकों ने सरेंडर किया है. कुछ टैंक भी नष्ट किए गए हैं.
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार रूसी हमले का सबसे खराब दिन हो सकता है. इसमें एयरस्ट्राइक, जमीनी हमले, घेराव आदि शामिल होगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है. बता दें कि यूक्रेन फोर्स इस वक्त तीन तरफ से रूसी सेना का सामना कर रही है. रूसी सेना जमीन, हवा और पानी तीनों से वार किया जा रहा है. हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. रूस पुलिस ने यूक्रेन के खिलाफ हमले का विरोध कर रहे 1700 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. मध्यप्रदेश CM हेल्पलाइन पर यूक्रेन में 27 छात्रों ( 9 मेडिकल शिक्षा, 18 उच्च शिक्षा) के होने की जानकारी मिली है. इनमें भोपाल के 4, इंदौर के 3, धार 3, राइसेन 2 तथा जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरेना, नर्मदापुरम. डिंडोरि, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी, सागर, बालाघाट, सिहोर से 1-1 स्टू़डेंट्स की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र सुरक्षित हैं. उन्हें भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि बातचीत के जरिए ही कोई हल निकाला जा सकता है. उनके मुताबिक कूटनीति के जरिए ही शांति स्थापित की जा सकती है. वहीं पीएम मोदी ने पुतिन के सामने भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. इसके अलावा पीएम ने हिंसा का छोड़ने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि बातचीत से मामले में हल निकाला जाना चाहिए.
यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. बाइडेन ने कहा, पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध को चुना. अब वे और उनका देश हमले के नतीजे भुगतेगा. बाइडेन ने कहा, दुनिया के ज्यादातर देश रूस के खिलाफ हैं. हालांकि, बाइडेन ने साफ कर दिया कि वे यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेंगे. हालांकि, बाइडेन ने कहा कि वे नाटो देशों की इंचभर भी जमीन की रक्षा करेंगे. हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे. VTB समेत रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. बाइडेन ने कहा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है. वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत हैं, जहां इस समय हम हैं.
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्लोवाकिया के विदेश मंत्री इवान कोरकोक से बात की. विदेश मंत्री ने कहा, "यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा हुई. स्लोवाकिया के माध्यम से भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए की गई सुविधा के लिए उनकी सराहना भी की.