scorecardresearch
 

Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया, कहा- हम शांति के समर्थन में

यूक्रेन-रूस तनाव (Ukraine-Russia Conflict) के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बैठक करके हल निकालने का प्रस्ताव भी दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि पश्चिमी शक्तियों को रूस के प्रति "तुष्टिकरण" की अपनी नीति छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण की चिंताएं बढ़ रही हैं.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की. -फाइल फोटो
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष तेज
  • रूसी समर्थक अलगाववादियों ने शनिवार को की थी गोलीबारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को देश के पूर्वी हिस्से में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया, जहां हाल के दिनों में रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष तेज हो गया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूक्रेन त्रिपक्षीय संपर्क समूह के भीतर शांति वार्ता का समर्थन करता है, जहां यूक्रेन रूस और यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन (ओएससीई) के साथ भाग लेता है.

जेलेंस्की ने ट्विटर पर कहा, "कल की बातचीत को जारी रखते हुए, इमैनुएल मैक्रों को वर्तमान सुरक्षा स्थिति और गोलाबारी के बारे में सूचित किया. हम शांति प्रक्रिया को तेज करने के पक्ष में हैं. हम टीसीजी को तत्काल बुलाने और मौन शासन की तत्काल शुरूआत का समर्थन करते हैं." 

बता दें कि शनिवार को यूक्रेन में रूसी समर्थक अलगाववादियों की ओर से गोलीबारी की गई थी, जिसमें दो सैनिक मारे गए थे जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे. यूक्रेनी सेना ने अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी दी थी. 

यूक्रेनी सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में 66 मामलों की तुलना में दिन की शुरुआत से अलगाववादियों की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के 70 मामले दर्ज किए हैं. सेना ने कहा कि अलगाववादियों ने भारी तोपखाने का उपयोग करके अग्रिम पंक्ति के साथ 30 से अधिक बस्तियों पर गोलियां चलाईं, जो लंबे समय से चल रहे संघर्ष को ठंडा करने के उद्देश्य से किए गए समझौतों के खिलाफ है.

Advertisement

राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पार्टी के एक प्रवक्ता ने शनिवार को एक अलग बयान में कहा कि संघर्ष वाले इलाकों का दौरा करने वाले सांसदों और विदेशी मीडिया के एक समूह पर हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें शेल्टर होम में ले जाना पड़ा. 

उधर, अलगाववादियों ने सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर यूक्रेन पर अलगाववादी नियंत्रित क्षेत्रों में गोलाबारी करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें उसी के अनुसार जवाब देना होगा. इस सप्ताह सरकारी बलों और अलगाववादियों को विभाजित करने वाली लाइन के पार गोलाबारी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसे यूक्रेनी सरकार ने उकसावा बताया है. 

 

Advertisement
Advertisement