scorecardresearch
 

Ukraine-Russia Crisis: यूकेन में रूसी समर्थक विद्रोहियों की गोलीबारी में 2 सैनिकों की मौत, बढ़ी टेंशन

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शनिवार को यूक्रेन की ओर से दावा किया गया कि रूसी समर्थक अलगाववादियों की ओर से गोलीबारी की गई है. कहा गया है कि गोलीबारी में यूक्रेन के दो सैनिक मारे गए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलगाववादियों की ओर से की गई गोलीबारी में 4 सैनिक घायल भी हैं
  • शुक्रवार को भी पूर्वी यूक्रेन में एक गाड़ी में हुआ था ब्लास्ट

यूक्रेन में रूसी समर्थक अलगाववादियों की ओर से गोलीबारी की गई है. गोलीबारी में यूक्रेन के दो सैनिकों के मारे जाने की खबर है. यूक्रेनी सेना ने कहा कि शनिवार को पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थक अलगाववादियों की ओर से की गई गोलाबारी में दो सैनिक मारे गए और चार घायल हो गए. रूस समर्थकों की इस कार्रवाई ने इस सप्ताह हिंसा की आशंकाओं को जन्म दे दिया है. 

Advertisement

यूक्रेनी सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में 66 मामलों की तुलना में दिन की शुरुआत से अलगाववादियों की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के 70 मामले दर्ज किए हैं. सेना ने कहा कि अलगाववादियों ने भारी तोपखाने का उपयोग करके अग्रिम पंक्ति के साथ 30 से अधिक बस्तियों पर गोलियां चलाईं, जो लंबे समय से चल रहे संघर्ष को ठंडा करने के उद्देश्य से किए गए समझौतों के खिलाफ है.

राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पार्टी के एक प्रवक्ता ने शनिवार को एक अलग बयान में कहा कि संघर्ष वाले इलाकों का दौरा करने वाले सांसदों और विदेशी मीडिया के एक समूह पर हमला किया गया जिसके बाद उन्हें शेल्टर होम में ले जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें

Ukraine-Russia Crises: पूर्वी यूक्रेन में कार के अंदर जोरदार धमाका, गैस पाइपलाइन में आग, युद्ध की आशंका बढ़ी!

Advertisement

उधर, अलगाववादियों ने सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर यूक्रेन पर अलगाववादी नियंत्रित क्षेत्रों में गोलाबारी करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें उसी के अनुसार जवाब देना होगा. इस सप्ताह सरकारी बलों और अलगाववादियों को विभाजित करने वाली लाइन के पार गोलाबारी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसे यूक्रेनी सरकार ने उकसावा बताया है. 

24 घंटे पहले भी पूर्वी यूक्रेन में हुआ था धमाका

बता दें कि शुक्रवार को भी पूर्वी यूक्रेन में एक गाड़ी के अंदर जोरदार धमाका हुआ था. ये घटना पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर में हुई थी जहां पर रूस समर्थित अलगाववादियों ने कब्जा जमा रखा है. ये गाड़ी क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रमुख डेनिस सिनेंकोव की बताई गई है. इसके अलावा पूर्वी यूक्रेन में गैस पाइपलाइन के एक हिस्से में आग लग गई.

अमेरिका लगातार दावा कर रहा है कि रूस फॉल्स फ्लैग अभियान के तहत यूक्रेन पर धावा बोल सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि फॉल्स फ्लैग अभियान का मतलब ये होता है कि कोई देश खुद ही अपने क्षेत्र पर हमला करे और फिर किसी दूसरे देश पर इसका आरोप लगा दे. फिर उस हमले के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर दी जाए.  जब से रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी का माहौल शुरू हुआ है, पश्चिम के कई देश लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि रूस फॉल्स फ्लैग अभियान के तहत यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement