scorecardresearch
 

Ukraine Russia War: जंग के बीच आज फिर बातचीत की टेबल पर बैठेंगे दोनों देश

रूस और यूक्रेन के बीच पहले दौर की वार्ता यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई थी. दूसरे दौर की वार्ता भी बेलारूस में हुई. तुर्की के एंटाल्या शहर में भी बातचीत हो चुकी है. यहां रूस के विदेश मंत्री सेरजी लवरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्री कुलेबा के बीच मीटिंग हुई थी.

Advertisement
X
रूस के मिसाइल अटैक के बाद खारकीव में बिल्डिंग की आग बुझाता यूक्रेन का फायर कर्मचारी. (फोटो- एजेंसी)
रूस के मिसाइल अटैक के बाद खारकीव में बिल्डिंग की आग बुझाता यूक्रेन का फायर कर्मचारी. (फोटो- एजेंसी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक दिन पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी बात
  • तत्काल युद्धविराम की मांग कर रहा है यूक्रेन

एक तरफ रूस और यूक्रेन की बीच जंग जारी है तो दूसरी तरफ कुछ हद तक बातचीत की उम्मीद भी जागती नजर आ रही है. आज दूसरे दिन दोनों देशों के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इससे पहले सोमवार को भी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच चौथे दौर की बातचीत हुई. 

Advertisement

बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के प्रतिनिधि मिखाइल पोडोलीक ने कहा कि बातचीत को तकनीकी विराम दिया गया है. मंगलवार को एक बार फिर बातचीत शुरू होगी. पोडोलीक ने कहा कि मंगलवार को शांति, युद्धविराम, सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की जाएगी. इस बीच, 160 आम नागरिकों की कारों का एक काफिला मानवीय सहायता के लिए बनाए गए मार्ग के जरिए मारियूपोल से निकाला गया. 

अब तक बेनतीजा रहीं 3 दौर की वार्ता

बता दें कि दोनों देशों की पहले दौर की वार्ता यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई थी. दूसरे दौर की वार्ता भी बेलारूस में हुई. दोनों देशों के बीच तुर्की के एंटाल्या शहर में भी बातचीत हो चुकी है. यहां रूस के विदेश मंत्री सेरजी लवरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्री कुलेबा के बीच मीटिंग हुई थी. हालांकि, दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत बेनतीजा रही थी.

Advertisement

पुतिन से बात करना चाहते हैं जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह इजरायल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि युद्ध विराम की घोषणा के बाद ही यह बातचीत हो सकती है. द कीव इंडिपेंडेंट ने शनिवार को जेलेंस्की के हवाले से यह जानकारी दी.

मिखाइलो पोडोलीक ने चौथे दौर के पहले दिन की वार्ता की एक तस्वीर ट्वीट की थी. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि बातचीत चल रही है. लेकिन हालात मुश्किल हैं. सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा की गारंटी पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement