scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Russia War Updates: रेलवे स्टेशन पर रूस का मिसाइल अटैक, 30 की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी

aajtak.in | कीव | 08 अप्रैल 2022, 11:53 PM IST

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग का आज 44वां दिन है. इस बीच सुमी का इलाका अब फिर से यूक्रेन के कब्जे में आ गया है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि बोरोड्यांका शहर की स्थिति बूचा से भी खराब है.

यूक्रेन के कई शहरों को रूस ने तबाह कर दिया है यूक्रेन के कई शहरों को रूस ने तबाह कर दिया है

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. जेलेंस्की के मुताबिक, बोरोड्यांका शहर की स्थिति बूचा से काफी अधिक भयानक है. दरअसल, कीव के पास बोरोड्यांका शहर में बूचा से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने कहा था कि आने वाले दिनों में कीव के उत्तर में स्थित शहरों और कस्बों में रूसी अत्याचारों का खुलासा किया जाएगा. ये अभी रूस के नियंत्रण में थे. 

11:08 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को मदद के लिए बड़ी संख्या में बख्तरबंद गाड़ियां भेजेगा ब्रिटेन

Posted by :- manish yadav

 

ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने पुष्टि करते हुए कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध में मदद के लिए ब्रिटेन बड़ी संख्या में बख्तरबंद वाहन यूक्रेन भेजेगा. वहीं इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्की (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन पर हमला बेहद अनुचित है. इस हमले के बाद हम मदद के लिए यूक्रेन को और अधिक एंटी एयरक्रॉफ्ट और टैंक रोधी मिसाइलें भेज रहे हैं.

10:08 PM (2 वर्ष पहले)

रेलवे स्टेशन हमले के बाद यूक्रेन के लिए एंटी एयरक्रॉफ्ट मिसाइलें भेज रहा ब्रिटेन

Posted by :- neeraj choudhary

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा है कि यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्की (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन पर हमला बेहद अनुचित है. इस हमले के बाद हम मदद के लिए यूक्रेन को और अधिक एंटी एयरक्रॉफ्ट और टैंक रोधी मिसाइलें भेज रहा है. 

9:48 PM (2 वर्ष पहले)

बूचा में हमने मानवता को बिखरते देखा: यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष

Posted by :- om Pratap

यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने आज यूक्रेन के बूचा शहर का दौरा किया. लेयेन ने कहा कि बूचा में हमने मानवता को बिखरते देखा है. बूचा के लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया शोक में है. उन्होंने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण लड़ाई में यूक्रेन के साथ खड़े हैं. लेयेन के साथ यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडुआर्ड गेगर भी मौजूद थे. 

8:19 PM (2 वर्ष पहले)

यूरोपीय संघ के नेताओं ने सदस्यता को लेकर जेलेंस्की को किया आश्वस्त

Posted by :- neeraj choudhary

यूरोपीय संघ के नेता शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को अपनी यूनियन में शामिल करने को लेकर आश्वासन दिया. 

Advertisement
6:28 PM (2 वर्ष पहले)

ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाने के पीछे कीव का सोचा समझा इरादा: रूस

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्की (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाने के पीछे कीव का ही सोचा-समझा इरादा है. साथ ही क्रेमलिन ने ट्रेन स्टेशन पर हमले से इनकार किया है. क्रेमलिन ने कीव के आरोपों को पूरी तरह गलत करार दिया है.

4:22 PM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने पुतिन की बेटियों पर लगाए प्रतिबंध

Posted by :- neeraj choudhary

अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की तर्ज पर ब्रिटेन ने भी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बाद उनकी दो बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.  

4:03 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी रक्षा मंत्रालय का यूक्रेन के Kramatorsk रेलवे स्टेशन पर हमले से इनकार

Posted by :- neeraj choudhary

रूस के रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन पर हमले से इनकार किया है. क्रेमलिन ने कीव के आरोपों को 'बिल्कुल गलत' करार दिया है.

3:42 PM (2 वर्ष पहले)

यूरोपीय संघ ने की यूक्रेन रेलवे स्टेशन पर हुए हमले की कड़ी निंदा

Posted by :- neeraj choudhary

यूरोपीय संघ (EU) ने यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर हमले की कड़ी निंदा की है. विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल फोंटेलेस ने यह बयान जारी किया है. बता दें कि यूक्रेन के Kramatorsk  ट्रेन स्टेशन पर रूसी रॉकेट हमले से 30 लोगों की जान चली गई. इस अटैक में 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

रेलवे स्टेशन पर गिरी रूसी मिसाइल, 30 की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में रूसी हमले रुक नहीं रहे हैं. अब Kramatorsk शहर से भयानक तस्वीर सामने आई है. यहां Kramatorsk  ट्रेन स्टेशन पर रॉकेट हमले की वजह से 30 लोगों की जान चली गई, वहीं 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि हजारों लोग यहां Donetsk इलाके से सुरक्षित निकलने के लिए जुटे थे.

Advertisement
12:20 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को हथियार भेज रहा अमेरिका

Posted by :- Vishnu Rawal

युद्ध के बीच अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया था कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से अब तक हमने यूक्रेन को 1.7 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता के हथियार उपलब्ध कराए हैं. हम यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता देना बंद नहीं कर रहे हैं और न ही रोक रहे हैं.

12:17 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सैनिक को सड़क पर घसीटा और सामने से मार दी गोली! सामने आया हैवानियत का वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:26 AM (2 वर्ष पहले)

सुमी का इलाका अब रूसी कब्जे से मुक्त, यूक्रेन का दावा

Posted by :- Vishnu Rawal

सुमी क्षेत्र अब पूरी तरह से यूक्रेनी फोर्स के कंट्रोल में है. जानकारी के मुताबिक, वहां से रूसी सेना जा चुकी है. Sumy Oblast के गवर्नर Dmytro Zhyvytsky ने यह बात फेसबुक पर कही है. उन्होंने यह भी कहा कि रूसी सेना तो जा चुकी है लेकिन वहां धमाके अब भी सुनाई दे सकते हैं क्योंकि बचाव टीम उन बारूदों को हटा रही है, जो वहां रूसी सेना ने बिछाए थे. सुमी वही जगह है जहां से करीब 800 भारतीय छात्रों को निकाला गया था.

10:42 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की सेना का बयान, रूस ने उत्तरी यूक्रेन पर तेज किए हमले

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:19 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- बोरोड्यांका शहर की स्थिति बूचा से काफी अधिक भयानक 

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेन के बोरोड्यांका (Borodyanka) शहर की स्थिति बूचा से भी भयानक है. बता दें कि बूचा में 300 से ज्यादा लोगों को रूसी फोर्स द्वारा मारे जाने के दावे किये जा रहे हैं.

Advertisement
4:21 AM (2 वर्ष पहले)

EU ने कहा- हम 500 मिलियन यूरो देने के लिए तैयार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूरोपीय यूनियन ने कहा, हम यूक्रेन को हथियारों के लिए  500 मिलियन यूरो देने के लिए तैयार हैं. 

4:21 AM (2 वर्ष पहले)

द्वितीय विश्व युद्ध के समान होगी डोनबास की लड़ाई- यूक्रेनी विदेश मंत्री

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा, डोनबास की लड़ाई द्वितीय विश्व युद्ध के समान होगी. उन्होंने कहा, रूस की तैयारियों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह एक स्थानीय ऑपरेशन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर हजारों टैंक, बख्तरबंद वाहन, विमान शामिल होंगे.  
 

Advertisement
Advertisement