यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. जेलेंस्की के मुताबिक, बोरोड्यांका शहर की स्थिति बूचा से काफी अधिक भयानक है. दरअसल, कीव के पास बोरोड्यांका शहर में बूचा से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने कहा था कि आने वाले दिनों में कीव के उत्तर में स्थित शहरों और कस्बों में रूसी अत्याचारों का खुलासा किया जाएगा. ये अभी रूस के नियंत्रण में थे.
ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने पुष्टि करते हुए कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध में मदद के लिए ब्रिटेन बड़ी संख्या में बख्तरबंद वाहन यूक्रेन भेजेगा. वहीं इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्की (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन पर हमला बेहद अनुचित है. इस हमले के बाद हम मदद के लिए यूक्रेन को और अधिक एंटी एयरक्रॉफ्ट और टैंक रोधी मिसाइलें भेज रहे हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा है कि यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्की (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन पर हमला बेहद अनुचित है. इस हमले के बाद हम मदद के लिए यूक्रेन को और अधिक एंटी एयरक्रॉफ्ट और टैंक रोधी मिसाइलें भेज रहा है.
यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने आज यूक्रेन के बूचा शहर का दौरा किया. लेयेन ने कहा कि बूचा में हमने मानवता को बिखरते देखा है. बूचा के लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया शोक में है. उन्होंने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण लड़ाई में यूक्रेन के साथ खड़े हैं. लेयेन के साथ यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडुआर्ड गेगर भी मौजूद थे.
यूरोपीय संघ के नेता शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को अपनी यूनियन में शामिल करने को लेकर आश्वासन दिया.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्की (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाने के पीछे कीव का ही सोचा-समझा इरादा है. साथ ही क्रेमलिन ने ट्रेन स्टेशन पर हमले से इनकार किया है. क्रेमलिन ने कीव के आरोपों को पूरी तरह गलत करार दिया है.
अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की तर्ज पर ब्रिटेन ने भी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बाद उनकी दो बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क (Kramatorsk) में ट्रेन स्टेशन पर हमले से इनकार किया है. क्रेमलिन ने कीव के आरोपों को 'बिल्कुल गलत' करार दिया है.
यूरोपीय संघ (EU) ने यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर हमले की कड़ी निंदा की है. विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल फोंटेलेस ने यह बयान जारी किया है. बता दें कि यूक्रेन के Kramatorsk ट्रेन स्टेशन पर रूसी रॉकेट हमले से 30 लोगों की जान चली गई. इस अटैक में 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
यूक्रेन में रूसी हमले रुक नहीं रहे हैं. अब Kramatorsk शहर से भयानक तस्वीर सामने आई है. यहां Kramatorsk ट्रेन स्टेशन पर रॉकेट हमले की वजह से 30 लोगों की जान चली गई, वहीं 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि हजारों लोग यहां Donetsk इलाके से सुरक्षित निकलने के लिए जुटे थे.
युद्ध के बीच अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया था कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से अब तक हमने यूक्रेन को 1.7 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता के हथियार उपलब्ध कराए हैं. हम यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता देना बंद नहीं कर रहे हैं और न ही रोक रहे हैं.
सुमी क्षेत्र अब पूरी तरह से यूक्रेनी फोर्स के कंट्रोल में है. जानकारी के मुताबिक, वहां से रूसी सेना जा चुकी है. Sumy Oblast के गवर्नर Dmytro Zhyvytsky ने यह बात फेसबुक पर कही है. उन्होंने यह भी कहा कि रूसी सेना तो जा चुकी है लेकिन वहां धमाके अब भी सुनाई दे सकते हैं क्योंकि बचाव टीम उन बारूदों को हटा रही है, जो वहां रूसी सेना ने बिछाए थे. सुमी वही जगह है जहां से करीब 800 भारतीय छात्रों को निकाला गया था.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेन के बोरोड्यांका (Borodyanka) शहर की स्थिति बूचा से भी भयानक है. बता दें कि बूचा में 300 से ज्यादा लोगों को रूसी फोर्स द्वारा मारे जाने के दावे किये जा रहे हैं.
यूरोपीय यूनियन ने कहा, हम यूक्रेन को हथियारों के लिए 500 मिलियन यूरो देने के लिए तैयार हैं.
उधर, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा, डोनबास की लड़ाई द्वितीय विश्व युद्ध के समान होगी. उन्होंने कहा, रूस की तैयारियों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह एक स्थानीय ऑपरेशन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर हजारों टैंक, बख्तरबंद वाहन, विमान शामिल होंगे.