scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: धमाके से दहला खारकीव, सीजफायर का ऐलान... जानें पिछले 24 घंटे के 10 बड़े अपडेट्स

Ukraine Russia war: रूस ने आज सीज फायर का ऐलान किया. इससे पहले यूक्रेन के कई शहरों में हमले किए. लोगों पर फायरिंग की. यूक्रेन की धरती धमाके से दहल रही है. यहां फंसे लोगों को निकालने की कवायद भी जारी है.

Advertisement
X
रूसी सेना ने शनिवार की सुबह से खारकीव समेत कई हिस्सों पर हमला किया (फाइल फोटो)
रूसी सेना ने शनिवार की सुबह से खारकीव समेत कई हिस्सों पर हमला किया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह से खारकीव पर हमले कर रहा है रूस
  • आज साढ़े 5 घंटे के लिए किया गया सीजफायर

Ukraine Russia War: यूक्रेन इन दिनों रूसी हमलों से तबाह हो चुका है. आलम ये है कि शनिवार का दिन जंग के बीच कई बदलाव वाला रहा. जहां सुबह से ही यूक्रेन के शहरों पर हमले जारी हैं. वहीं रूस ने कहा कि वह साढ़े 5 घंटे का सीजफायर करेगा. इसके जरिए वहां फंसे लोगों को निकाला जाएगा.

Advertisement

1. बड़ी कंपनियों ने व्यापार बंद करने का फैसला लिया

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने यूक्रेन के समर्थन में रूस को मोबाइल फोन और इलेक्ट्रोनिक चिप्स की सप्लाई देने से मना कर दिया है.  सैमसंग ने अपने बयान  में  कहा है कि मौजूदा जियोपॉलिटिकल मुद्दे की वजह रूस को सामान नहीं भेजना बंद कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम  इस कठिन हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं, इसके बाद ही अगला कदम तय करेंगे. 

2. अब तक 11 हजार भारतीयों को निकाला

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जंग के बीच से निकालने की जद्दोजहद तेज हो गई है. लिहाजा शनिवार को विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन से अब तक 11 हजार भारतीयों को निकाला गया है. एजेंसी के मुताबिक उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि एयर एशिया की फ्लाइट से नई दिल्ली में 170 भारतीय सकुशल वतन लौट आए.   

Advertisement

3. खारकीव में हुए कई धमाके

युद्ध के दसवें दिन यूक्रेन में के ईस्टर्न पार्ट खारकीव में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. यूक्रेन मीडिया ने दावा किया है कि थोड़ी देर पहले धमाकों की आवाज सुनी गई. स्थानीय निवासियों को पास के मेट्रो शेल्टर या बंकर में रहने की चेतावनी दी गई है. 

4. बंकर में छिपे हो सकते हैं राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव ने कहा कि है राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव के केंद्र में स्थित एक बंकर में हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये बंकर इतना मजबूत है कि इस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा.

5. रूस-यूक्रेन में आज या कल हो सकती है तीसरे दौर की वार्ता    

जंग के बीच रूस और यूक्रेन अब बातचीत की मेज पर आ गए हैं. जंग के 10 दिन हो चुके हैं. दो दौर की बात हो चुकी है. ऐसे में आज शनिवार या कल तीसरे दौर की बात भी हो सकती है. जेलेंस्की के ऑफिस के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक बार फिर से वार्ता होगी.

6. पेंटागन ने कहा, रूस ने 500 से ज्यादा मिसाइल दागीं    

यूक्रेन पर रूसी हमले कहर बरपा रहे हैं. पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने 7 दिन में यूक्रेन में 500 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. लिहाजा रूस रोजाना 2 दर्जन घातक मिसाइलों को यूक्रेन पर दाग रहा है.   

Advertisement

7. 9-10 मार्च को पोलैंड-रोमानिया जाएंगी कमला हैरिस

यूक्रेन के बढ़ते संकट के बीच अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस अगले सप्ताह पोलैंड और रोमानिया जाएंगी. वह इन देशों में अपने यूरोपीय सहयोगियों को रूसी आक्रमण के खिलाफ एकजुट करेंगी. कमला हैरिस की प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा कि उनकी यात्रा नाटो गठबंधन की ताकत और एकता को प्रदर्शित करेगी और रूसी आक्रमण के सामने नाटो के पूर्वी हिस्से के सहयोगियों के लिए अमेरिकी समर्थन का प्रदर्शन करेगी. जानकारी के मुताबिक वह 9-11 मार्च को वारसॉ, पोलैंड और बुखारेस्ट, रोमानिया की यात्रा पर जाएंगी.  

8. बुका में रूसी सैनिकों की फाय़रिंग से 2 लोगों की मौत    

कीव के पास बुका में रूसी सेना ने आम जनता पर गोलियां बरसाईं. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने बुका में एक कार पर भी जमकर फायरिंग की है. हादसे में 17 साल की एक लड़की समेत 2 लोगों की मौत हो गई. जबक 4 लोग घायल हो गए. 

9. रूसी एयर स्ट्राइक में 1 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत    

रूस के सैनिक यूक्रेन पर घातक हमले कर रहे हैं. लिहाजा शनिवार को राजधानी कीव के पास मरखलेवका गांव पर रूसी सेना ने हवाई हमला किया. यूक्रेनी की मीडिया के मुताबिक इस हमले में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई.  

Advertisement

10. मारियुपोल और वोल्नोवाखा में किया जाएगा सीजफायर    

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस की ओऱ से सीजफायर का ऐलान किया गया है. लिहाजा मारियुपोल और वोल्नोवाखा के लोगों को ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए निकाला जाएगा. इस दौरान हमला नहीं किया जाएगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement