scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: जंग शुरू करने का फैसला कितना कठिन, क्या हासिल हुआ... पुतिन ने बताया सबकुछ

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में विशेष सैन्य ऑपरेशन शुरू करने का फैसला कठिन था. यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन ने शांति की कोशिशों में लगाया अड़ंगा- पुतिन
  • कहा- रूस पर प्रतिबंध लगाना युद्ध के ऐलान जैसा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 10वें दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से इस संबंध में बड़ा बयान आया है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान शुरू करने का फैसला कठिन था. पुतिन ने साथ ही ये भी कहा है कि यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को तबाह करने का अभियान करीब-करीब पूरा कर लिया गया है.

Advertisement

पुतिन ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर भी बयान दिया और यूक्रेन पर भी आरोप लगाए. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि डोनबॉस के मसले को हमने शांति से हल करने की कोशिश की. यूक्रेन ने शांति की कोशिशों में अड़ंगा लगाया. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंध युद्ध के ऐलान जैसे थे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर नो फ्लाई जोन लगाना भी युद्ध के ऐलान जैसा है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि ब्रिटेन के मंत्री की ओर से आए बयान के बाद रूसी सेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है. रूसी राष्ट्रपति ने भी यूक्रेन पर आम नागरिकों को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

पुतिन ने चेतावनी भरे लहजे में ये भी कहा कि यूक्रेन नहीं सुधरा तो उसका भविष्य खतरे में होगा. दूसरी तरफ, अमेरिका की सरकार ने कांग्रेस से पोलैंड और यूक्रेन में मानवीय सहायता के लिए 2.75 बिलियन डॉलर जारी करने की अपील की है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन ने कांग्रेस से पोलैंड और यूक्रेन में मानवीय सहायता के लिए 2.75 बिलियन डॉलर जारी करने की अपील की है.

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन ने नेटो देशों से ये मांग की थी कि रूस के लिए यूक्रेन की वायु सीमा को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाए. हालांकि, यूक्रेन की इस मांग को नेटो ने ठुकरा दिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नेटो की ओर से अपनी अपील खारिज किए जाने के बाद कहा था कि रूसी विमानों को हमारे शहरों और गांवों पर बमबारी के लिए ये ग्रीन सिग्नल की तरह है.

खेरसोन ने ठुकराई रूसी मदद

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि मारियूपोल की अथॉरिटीज नागरिकों को मानवीय कॉरिडोर से निकालने की अनुमति नहीं दे रही हैं जो हमारी सेना की ओर से खोला गया है. उन्होंने साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि खेरसोन की अथॉरिटीज ने रूस की ओर से मानवीय सहायता को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. रूसी विदेश मंत्री ने वर्तमान प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा है कि मॉस्को, अमेरिका से ईरान परमाणु डील को लेकर कुछ गारंटी की मांग कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement