scorecardresearch
 

Russia Ukraine Conflict: अमेरिका का दावा- इस तारीख को यूक्रेन पर हमला करेगा रूस, मुकाबले के लिए NATO कर रहा ये काम

Russia-Ukraine tension: शीत युद्ध के बाद अमेरिका और रूस के बीच ये पहला मौका है जब तनाव इस स्तर पर पहुंच गया है. रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो राष्ट्रपतियों से लंबी लंबी फोन वार्ताएं की. उन्होंने पुतिन से 60 मिनट बात की और उन्हें चेताने वाले अंदाज में कहा कि यूक्रेन पर हमले की गंभीर कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी.

Advertisement
X
यूक्रेन की सेना की ट्रेनिंग (फोटो- पीटीआई)
यूक्रेन की सेना की ट्रेनिंग (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेरा
  • दो महाशक्तियों के बीच घंटों बात हुई
  • प्रतिबंधों के बल पर रूस को डरा रहा अमेरिका

Russia Ukraine Conflict: रूस अब तक तीन तरफ से यूक्रेन को घेर चुका है. यूक्रेन की राजधानी कीव में मैराथन कूटनीतिक और सैन्य बैठकें हो रही हैं. अमेरिका की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि अब रूस ने 1 लाख 30 हजार रूसी सैनिकों का जमावड़ा यूक्रेन की सीमाओं पर कर दिया है.

Advertisement

रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) से लगभग एक घंटे बात की, उन्हें यूक्रेन पर किसी भी तरह के सैन्य एडवेंचर के खिलाफ समझाया और चेताया भी. लेकिन व्हाइट हाउस का कहना है कि 60 मिनट लंबी चली इस बातचीत से हालात में बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं. 

अमेरिका की गुप्तचर एजेंसियों का ऐलान है कि रूस ने यूक्रेन की घेराबंद के लिए मिसाइल, एयर फोर्स, नेवी फोर्स और स्पेशल फोर्सेज को तैनात किया है. इसके अलावा हमले की स्थिति में अपने सप्लाई चेन को भी दुरुस्त किया है. रूस ने काला सागर में 6 जंगी जहाजों को भी उतार दिया है. ये जहाज उभयचर कैटेगरी में आते हैं, यानी कि ये पानी के अलावा एक और माध्यम से भी हमला करने में सक्षम है. इसके साथ ही समुद्री तटों पर रूस की ताकत में बड़ा इजाफा है. 

Advertisement

कब हमला करने जा रहा है रूस 

अब दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष, स्वयं राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी खुफिया एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला कब करने वाला है? रूस बेहद गोपनीयता से अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. लेकिन अमेरिका की गुप्तचर एजेंसियां भी पूरी क्षमता के साथ रूस के प्लान को समझने में लगी हैं. 

यूक्रेन की राजधानी कीव में लहराता राष्ट्रीय ध्वज (फोटो- पीटीआई)

बुधवार यानी 16 फरवरी को टारगेट हिट कर सकता है रूस

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के एक अधिकारी ने खुफिया जानकारियों के विशलेषण के आधार पर कहा है कि रूस बुधवार यानी कि 16 फरवरी को अपने टारगेट पर हमला कर सकता है. हालांकि यह जानकारी देने वाला अधिकारी अमेरिकी प्रशासन की ओर से मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं था. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये खुफिया जानकारी कितनी स्पष्ट है.  

क्या है रूस का Nord Stream 2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट, जो यूक्रेन पर हमला करने पर बंद कर देगा अमेरिका? 

हालाकिं एक और रिपोर्ट के अनुसार रूस चीन में 20 फरवरी को विंटर ओलंपिक खत्म होने से पहले हमला कर सकता है. 

इधर रूस की जंगी तैयारियां हैं तो अमेरिका भी यूक्रेन की रक्षा के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से 50 मिनट तक लंबी बातचीत की. व्हाइट हाउस के अनुसार जो बाइडेन ने यूक्रेन को भरोसा दिया है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो  अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर तेजी से और बहुत जोरदार जवाब देगा. 

Advertisement
यूक्रेन की महिला को डिफेंस की ट्रेनिंग देते सैनिक. (फोटो- पीटीआई)

बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूसी हमले का परिणाम मास्को पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध और NATO द्वारा जवाबी कार्रवाई होगा. व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिका और यूक्रेन  Deterrence और Diplomacy की रणनीति पर सहमत हुए हैं. यानी कि रूस से कूटनीतिक स्तर की वार्ता तो जारी रहेगी लेकिन अमेरिकी और यूक्रेन दोनों ही अपनी सैन्य तैयारी भी बढ़ाएंगे. 

यूक्रेन में भी तैयारियां जोरों पर है (फोटो-पीटीआई)

नोटा से यूक्रेन को मिल रहा है हथियार 

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने देश के नागरिकों को आगाह किया है कि वे किसी तरह के खौफ में न रहें क्योंकि इससे यूक्रेन की इकोनॉमी कमजोर हो सकती है. साथ ही साथ जेलेंस्की अपने रक्षा विशेषज्ञों के साथ अमेरिका और दूसरे NTAO देशों से मिल रहे हथियारों की तैनाती पर लगातार जुटे हुए हैं. इस बीच जेलेंस्की अपने सूत्रों से भी रूस की की तैयारियों पर निगाह बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर आपको या किसी और के पास 16 तारीख से शुरू होने वाले 100 फीसदी रूसी आक्रमण के बारे में अतिरिक्त जानकारी है, तो कृपया वह जानकारी हमारे पास भेजें. 
 

 

Advertisement
Advertisement