scorecardresearch
 

पुतिन को करारा झटका, रूसी एयरबेस पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक, 60 रूसी मिसाइलें भी तबाह करने का दावा

एयरबेस पर हमले के बाद रूस ने भी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. हालांकि, यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने इनमें से ज्यादातर को मार गिराया. यूक्रेन के मुताबिक, उन्होंने रूस की 70 में से 60 मिसाइलों को मार गिराया. जबकि रूस का दावा है कि उसकी सभी 17 मिसाइलें टारगेट पर जाकर गिरीं.

Advertisement
X
रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से किए ताबड़तोड़ हमले
रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से किए ताबड़तोड़ हमले

यूक्रेन से जारी जंग में रूस को बड़ा झटका लगा है. रूस के दो एयरबेसों पर सोमवार को ब्लास्ट हुए. इसमें एक रूसी सैनिक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि ये हमले यूक्रेनी ड्रोन से किए गए हैं, जिन्हें मार गिराया गया है. वहीं, इस हमले की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं, इनमें देखा जा सकता है कि एक एयरबेस पर कुछ रूसी जेट्स को नुकसान भी पहुंचा है. 

Advertisement

रूस के दो एयरबेसों, सेराटोव और रियाजान में डायगिलेवो एयरबेस पर सोमवार को ब्लास्ट हुए थे. शुरुआत में रूस की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया. लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया. हालांकि, बाद में रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन के ड्रोन से ये हमले किए गए. यूक्रेन ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया. हालांकि, यूक्रेन के एयरफोर्स ने तबाह हुए कुछ जेट्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, क्या हुआ? 

रूस पहले भी यूक्रेन पर ऐसे हमलों के आरोप लगाता रहा है. लेकिन पहली बार रूस की सीमा में इतने अंदर ये हमले हुए हैं. सैटेलाइट इमेज में भी देखा जा सकता है कि रूसी एयरबेस पर भारी बमबारी हुई है. यह रूस के लिए जरूर चिंता की बात है. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन को भी इन हमलों की जानकारी दे दी गई है. 

Advertisement

 

यूक्रेन का दावा- रूस की 60 मिसाइलें की तबाह

उधर, एयरबेस पर हमले के बाद रूस ने भी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. हालांकि, यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने इनमें से ज्यादातर को मार गिराया. यूक्रेन के मुताबिक, उन्होंने रूस की 70 में से 60 मिसाइलों को मार गिराया. जबकि रूस का दावा है कि उसकी सभी 17 मिसाइलें टारगेट पर जाकर गिरीं. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले से मोलडोवा में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है. जेलेंस्की ने कहा कि यह एक बार फिर साबित हुहआ कि इतने बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमले करने की रूस की क्षमता न सिर्फ यूक्रेन के लिए बल्कि हमारे पूरे क्षेत्र के लिए भी खतरा है. इससे पहले रूसी मिसाइल में यूक्रेन का एनर्जी ग्रिड तबाह हो गया था, इससे लाखों लोगों के सामने बिजली संकट पैदा हो गया था. 

 

 

Advertisement
Advertisement