यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेनी लोगों को एक क्रिसमस मेसेज दिया. राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश में कहा, " आजादी की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन गुलामी की कीमत और भी ज्यादा होती है." न्यूज एजेंसी के अनुसार जेलेंस्की ने कहा "रूसी हमलों के चलते लाखों लोगों को अंधकार में धकेले जाने के बावजूद यूक्रेनी लोग इस क्रिसमस पर अपना चमत्कार दिखाएंगे." बता दें कि हाल में रूस ने खेरसॉन पर मिसाइल दागी, जिसमें 10 लोग मारे गए और 68 घायल हो गए.
जेलेंस्की ने कहा, "हम युद्ध की शुरुआत में टिके रहे - हमने हमलों, धमकियों, परमाणु ब्लैकमेल, आतंक, मिसाइलों का सामना किया. हम इस सर्दी को भी सहन करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि हम किसके लिए लड़ रहे हैं." बता दें कि रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किया, जिसमें हजारों लोग मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हुए. रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों के चलते लाखों यूक्रेनियन बिजली और पानी के कमी से जूझ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कहा, "पूरे अंधेरे में भी, हम एक-दूसरे को कसकर गले लगा सकते हैं और ठंड में हम एक-दूसरे को गर्म करने के लिए लंबे समय तक एक-दूसरे को गले लगाएंगे."
'चमत्कार का इंतजार नहीं करेंगे'
जेलेंस्की ने कहा "हम हमेशा की तरह मुस्कुराएंगे और खुश रहेंगे. एक अंतर है - हम किसी चमत्कार की प्रतीक्षा नहीं करेंगे, क्योंकि हम चमत्कार खुद करेंगे." जेलेंस्की ने खेरसॉन में रूसी हमले की निंदा की जिसमें नागरिकों को टारगेट किया गया था न कि सैन्य सुविधाओं को. उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा "यह परिभाषित नियमों के अनुसार युद्ध नहीं है, यह आतंक है. यह डराने और आनंद के लिए हत्या कर रहा है.”
रूस अक्टूबर से यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है, जिसने देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को प्रभावित किया है. बिजली उत्पादन प्रणाली को व्यापक क्षति हुई है और प्रमुख शहरों में लाखों यूक्रेनियन पानी और बिजली के बिना ठंड का सामना कर रहे हैं. शनिवार को यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र में भीषण लड़ाई जारी रही जहां रूसी सैनिकों ने बखमुत पर हमला किया. जेलेंस्की ने क्रीमिया पर रूस के 2014 के कब्जे का जिक्र करते हुए कहा "हम 300 से अधिक दिनों और आठ वर्षों से उनसे लड़ रहे हैं. क्या हम उन्हें वह हासिल करने देंगे जो वे चाहते हैं?"